कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक की जरूरत को लेकर अध्ययन चल रहा : केंद्र

By भाषा | Updated: May 27, 2021 22:50 IST2021-05-27T22:50:56+5:302021-05-27T22:50:56+5:30

Study on the need for booster dose of Kovid-19 vaccine: Center | कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक की जरूरत को लेकर अध्ययन चल रहा : केंद्र

कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक की जरूरत को लेकर अध्ययन चल रहा : केंद्र

नयी दिल्ली, 27 मई देश में यह अध्ययन किया जा रहा है कि कोविड-19 टीके के बूस्टर खुराक की जरूरत है या नहीं। यह जानकारी केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को दी।

इसके साथ ही सरकार ने जोर दिया कि कोई भी टीका वायरस से शत प्रतिशत सुरक्षा नहीं दे सकता।

प्रेस वार्ता में बूस्टर खुराक की जरूरत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ.वीके पॉल ने कहा कि अगर जरूरत होगी तो उसकी जानकारी लोगों को दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में हम सभी का इस बीमारी के खिलाफ टीकाकरण करना चाहते हैं।

डॉ.पॉल ने कहा, ‘‘अगर बूस्टर खुराक की जरूरत होगी तो उसकी जानकारी दी जाएगी। अध्ययन चल रहा है। कोवैक्सिन का परीक्षण चल रहा है कि क्या छह महीने के बाद बूस्टर खुराक लेने की जरूरत है या नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निर्देशों का पालन करिए, दो खुराक लीजिए और कोविड-19 अनुरूप व्यवहार कीजिए। आप गंभीर बीमारी से सुरक्षित हैं लेकिन सतर्क रहें। यह सुरक्षा शत-प्रतिशत नहीं है।’’

डॉ.पॉल ने कहा,‘‘एक बार बूस्टर खुराक की जरूरत और उसके समय की जानकारी मिल जाएगी तो संबंधित दिशानिर्देश और प्रावधान से अवगत करा दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Study on the need for booster dose of Kovid-19 vaccine: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे