जम्मू में विद्यार्थियों ने क्लस्टर विश्वविद्यालय में अधिक सीटों की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
By भाषा | Updated: September 29, 2021 17:24 IST2021-09-29T17:24:13+5:302021-09-29T17:24:13+5:30

जम्मू में विद्यार्थियों ने क्लस्टर विश्वविद्यालय में अधिक सीटों की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
जम्मू, 29 सितंबर कुछ छात्र संगठनों ने बुधवार को क्लस्टर यूनिवर्सिटी, जम्मू के सभी घटक कॉलेजों में अंतर-स्नातक सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के विरूद्ध अलग अलग प्रदर्शन किया।
विभिन्न स्थानों पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं समेत प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया ।
अधिकारियों ने बताया कि शहर के गांधीनगर में प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों का एक समूह सरकारी महिला महाविद्यालय से बाहर आया और उसने सभी घटक कॉलेजों में सीटें बढ़ाने एवं अवसंरचना सुधार की अपनी मांग के समर्थन में सड़क जाम करने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को वहां बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर कॉलेज में वापस भेज दिया।
एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा, ‘‘ हम उन विद्यार्थियों की शिकायतों को सामने लाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं जिन्हें पिछली कक्षा में 80-90 फीसद अंक लाने के बाद क्लस्टर यूनिवर्सिटी द्वारा सामान्य श्रेणी में प्रवेश देने से मना कर दिया गया। ’’
उसने कहा कि क्लस्टर यूनिवर्सिटी को जम्मू विश्वविद्यालय की भांति तत्काल प्रवेश सीटें बढ़ानी चाहिए ताकि अधिक विद्यार्थियों को दाखिला मिले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।