इंदौर के मेडिकल कॉलेज में छात्रों के गुट भिड़े, जम्मू-कश्मीर का एमबीबीएस इंटर्न घायल

By भाषा | Updated: November 26, 2019 05:58 IST2019-11-26T05:58:36+5:302019-11-26T05:58:36+5:30

इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डण्डों से लैस विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में जमकर तोड़-फोड़ करते दिखायी दे रहे हैं।

Students groups clash in Indore's medical college, MBBS intern of Jammu and Kashmir injured | इंदौर के मेडिकल कॉलेज में छात्रों के गुट भिड़े, जम्मू-कश्मीर का एमबीबीएस इंटर्न घायल

इंदौर के मेडिकल कॉलेज में छात्रों के गुट भिड़े, जम्मू-कश्मीर का एमबीबीएस इंटर्न घायल

निजी क्षेत्र के एक स्थानीय मेडिकल कॉलेज में छात्रों के गुटीय संघर्ष के दौरान जम्मू-कश्मीर के 24 वर्षीय एमबीबीएस इंटर्न के घायल होने के मामले ने सोमवार को तूल पकड़ लिया, जब सोशल मीडिया पर घटना के कुछ वीडियो वायरल हुए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रशांत चौबे ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि श्री अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रविवार देर रात एक पार्टी के दौरान एमबीबीएस और नर्सिंग पाठ्यक्रमों के छात्रों के बीच विवाद हुआ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार रात मौके पर पहुंचकर विवाद शांत कर दिया। लेकिन नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्रों ने सोमवार सुबह फिर विवाद किया जिसमें जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले छात्र मोहसिन मलिक (24) को पीट दिया गया। मलिक एमबीबीएस इंटर्न है और जम्मू क्षेत्र से ताल्लुक रखता है। एएसपी ने सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, "यह मामला दो अलग-अलग पाठ्यक्रमों के छात्र गुटों के बीच भिड़ंत से जुड़ा है। इ

स मामले को क्षेत्र विशेष और धर्म विशेष से जोड़ने के कुत्सित प्रयासों के तहत सोशल मीडिया पर जो भी संदेश चल रहे हैं, वे सरासर गलत हैं।" उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी संबंधित पक्षों के बयान दर्ज कर उचित कानूनी कदम उठाये जायेंगे। हालांकि, फिलहाल मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। इस बीच, बाणगंगा पुलिस थाने में सोमवार रात मौजूद मलिक ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इस वक्त उसके सिर पर पट्टी बंधी थी।

अरबिंदो मेडिकल कॉलेज प्रशासन के आला अधिकारी भी सोमवार रात बाणगंगा पुलिस थाने पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के महाप्रबंधक राजीव सिंह ने "पीटीआई-भाषा" से बातचीत में दावा किया कि मारपीट में मालिक समेत कुछ अन्य एमबीबीएस और नर्सिंग छात्रों को भी मामूली चोट आयी है। उन्होंने कहा, "विवाद को शांत करने के मकसद से नर्सिंग पाठ्यक्रम के करीब 125 छात्रों से हॉस्टल खाली करा लिया गया है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन मारपीट में शामिल सभी छात्रों के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कदम उठायेगा।" इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डण्डों से लैस विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में जमकर तोड़-फोड़ करते दिखायी दे रहे हैं।

Web Title: Students groups clash in Indore's medical college, MBBS intern of Jammu and Kashmir injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे