दंतेवाड़ा, 30 नवंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बालक आश्रम शाला के छात्रों से खेतों में काम करवाने के मामले में राज्य शासन ने आश्रम के प्रभारी अधीक्षक को निलंबित कर दिया है।
दंतेवाड़ा जिले के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के कुआकोंडा विकासखंड के अंतर्गत पोटाली गांव में संचालित बालक आश्रम शाला के प्रभारी अधीक्षक लिंगाराम मरकाम को निलंबित कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया मरकाम के खिलाफ आश्रम शाला में पढ़ने वाले छात्रों से निजी खेतों में श्रम कार्य करवाने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि मरकाम कुछ छात्रों को अपने गृह ग्राम समेली ले गए थे, उन्होंने वहां छात्रों को धान कटाई के कार्य में लगा दिया था। जब छात्र खेत में काम कर रहे थे तब किसी ने इसका वीडियो बना लिया। बाद में जब वीडियो वायरल हुआ तब जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच की जिसमें मरकाम को दोषी पाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि निलंबन अवधि में मरकाम का मुख्यालय कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कटेकल्याण निर्धारित किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।