सूरजमल विहार में बनेगा दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र सुविधा केंद्र

By भाषा | Updated: September 24, 2021 22:36 IST2021-09-24T22:36:22+5:302021-09-24T22:36:22+5:30

Student Facilitation Center of Delhi University to be built in Surajmal Vihar | सूरजमल विहार में बनेगा दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र सुविधा केंद्र

सूरजमल विहार में बनेगा दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र सुविधा केंद्र

नयी दिल्ली, 24 सितंबर दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति पी सी जोशी ने शुक्रवार को यहां सूरजमल विहार में एक छात्र सुविधा केंद्र की आधारशिला रखी, ताकि राजधानी के ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों के छात्रों को उनके दस्तावेज हासिल करने में मदद मिल सके।

यह सुविधा केंद्र दिल्ली विश्वविद्यालय की ‘यूनिवर्सिटी एट योर डोर’ नामक पहल का हिस्सा है, जिसके तहत फतेहपुर बेरी के अलावा नजफगढ़ और बवाना में भी इसी तरह के केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए एक बयान के अनुसार इन सुविधा केंद्रों के निर्माण का कार्य इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है और यह केंद्र जनवरी 2022 से काम करना शुरू कर देंगे। प्रत्येक केंद्र करीब 120 वर्ग मीटर क्षेत्र में होगा।

यह सुविधा केंद्र छात्रों को उनके आस-पास के स्थानों पर मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि जैसे दस्तावेज प्रदान करेंगे और पूछताछ काउंटरों के माध्यम से विश्वविद्यालय के मामलों के बारे में उनका मार्गदर्शन करेंगे।

विश्वविद्यालय के वक्तव्य के मुताबिक दिल्ली के चार कोनों में स्थापित होने वाले इन सुविधा केंद्रों से छात्रों के समय और ऊर्जा की बचत होगी। इसके अलावा भविष्य में इन केंद्रों पर कॉलेज और कई विभाग भी खोले जा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Student Facilitation Center of Delhi University to be built in Surajmal Vihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे