छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, आरोपी महिला ने भी जहर खायी

By भाषा | Updated: January 4, 2021 22:27 IST2021-01-04T22:27:31+5:302021-01-04T22:27:31+5:30

Student committed suicide by hanging, accused woman also consumed poison | छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, आरोपी महिला ने भी जहर खायी

छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, आरोपी महिला ने भी जहर खायी

ललितपुर (उप्र), चार जनवरी ललितपुर जिले के मड़ावरा थाना क्षेत्र के एक गांव में छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में आरोपी एक महिला ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की है।

छात्रा ने कथित सुसाइड नोट में गांव की दो महिलाओं को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया, जबकि उसके पिता ने दो युवकों पर कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

मड़ावरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कृष्ण वीर सिंह ने 'पीटीआई-भाषा' को सोमवार शाम बताया कि 19 वर्षीय स्नातक छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना शनिवार की है। छात्रा ने एक सुसाइड नोट में गांव की दो महिलाओं अनिता (30) और रामकली (31) को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में सुसाइड नोट के आधार पर दोनों महिलाओं के खिलाफ आत्महत्या के लिए बाध्य करने की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

एसएचओ ने बताया कि मामले दर्ज होने के बाद अपनी गिरफ्तारी के डर से अनिता ने सोमवार को कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की। वह फिलहाल सरकारी अस्पताल में भर्ती है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

वहीं, छात्रा के पिता ने पुलिस को एक अलग तहरीर दी है, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को दोनों महिलाएं खेत ले गयी थीं, जहां गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ बलात्कार किया और मोबाइल फोन से घटना का अश्लील वीडियो भी बनाया है। इसी से क्षुब्ध होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली।

हालांकि, एसएचओ सिंह ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Student committed suicide by hanging, accused woman also consumed poison

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे