पल भर में करोड़पति बना 12वीं का छात्र, लेकिन खड़ी हो गई समस्या

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 19, 2018 19:23 IST2018-03-19T19:23:18+5:302018-03-19T19:23:18+5:30

बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले और सेंट्रल एकेडमी में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के छात्र केशव शर्मा देखते ही देखते करोड़पति बन गए।

UP student Becomes Millionaire For Few Hours | पल भर में करोड़पति बना 12वीं का छात्र, लेकिन खड़ी हो गई समस्या

पल भर में करोड़पति बना 12वीं का छात्र, लेकिन खड़ी हो गई समस्या

लखनऊ, 19 मार्चः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक छात्र पल भर में करोड़पति बन गया। उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसे करोड़ों रुपए मिल जाएंगे। दरअसल, मामला ऐसा है कि 12वीं के एक छात्र के बैंक अकाउंट में 5 करोड़, 5 लाख, 55 हजार, 555 रूपए आ गए। जब इस बात का परिजनों को पता चला तो वह भी सुनकर हैरान रह गए और मामले के बारे में जानकारी जुटाई।

यह मामला बाराबंकी के आवास विकास कॉलोनी का है। यहां के रहने वाले और सेंट्रल एकेडमी में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के छात्र केशव शर्मा के बैंक अकाउंट में पैसे आए थे। उनका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सट्टी बाजार शाखा में है।  

इस माामले का पता उस समय पता चला जब केशव के पिता के फोन पर 16 मार्च को अचानक बैंक की तरफ से एक मैसेज आया। मैसेज के बाद केशव के पिता को पता चला कि उनके बेटे के बैंक अकाउंट में अचानक पैसे आ गए हैं।

वहीं, पैसे ट्रांसफर होने के कुछ ही घंटों बाद खाते से सारी रकम वापस हो गई। इसमें छात्र के अकाउंट से वह रकम भी चली गई जो उसे अकाउंट में पहले से पड़ी थी। मामला बैंक की लापरवाही से जुड़ा हुआ है। इस मामले में बैंक के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

खबरों के अनुसार, छात्र के पिता नरेंद्र शर्मा का कहना है उनके बेटे केशव शर्मा के बैंक खाते में पहले से ही करीब डेढ़ लाख रुपए जमा थे। अब वह रकम भी बैंक में नहीं दिख रही है, जिसके चलते वह हैं।

Web Title: UP student Becomes Millionaire For Few Hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे