शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी: नीतीश कुमार

By भाषा | Updated: November 8, 2021 21:05 IST2021-11-08T21:05:40+5:302021-11-08T21:05:40+5:30

Strict action will be taken against violators of prohibition law: Nitish Kumar | शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी: नीतीश कुमार

शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी: नीतीश कुमार

पटना, आठ नवंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में जहरीली शराब से मौत की हालिया घटना की पृष्ठभूमि में शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को सोमवार को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून लागू करने वाली एजेंसियों को राज्यभर में प्रतिबंध ठीक तरह से लागू करने को कहा गया है। दीपावली से विभिन्न जिलों में जहरीली शराब के कारण करीब 40 लोगों की जान चली गई है।

कुमार ने कहा कि शराबबंदी समाज हित में की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकार के मिशन में उसका सहयोग करें क्योंकि ‘‘शराब एक खराब चीज है।’’

शराबबंदी कानून पर विचार-विमर्श करने के लिए उन्होंने 16 नवंबर को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून के क्रियान्वयन में उन्हें लागू करने वाली एजेंसियों की भूमिका की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी और किसी भी तरह की ढिलाई से सख्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई भी शराब आपूर्ति करते या इसका सेवन कर, कानून का उल्लंघन करता पाया गया, चाहे वे सरकारी अधिकारों हों या आम लोग तो उन्हें सख्त कार्रवाई का सामना करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strict action will be taken against violators of prohibition law: Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे