केरल में 'नोक्कुकूली’ मांगने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: मंत्री

By भाषा | Updated: December 27, 2021 17:34 IST2021-12-27T17:34:58+5:302021-12-27T17:34:58+5:30

Strict action will be taken against those seeking 'nokkukuli' in Kerala: Minister | केरल में 'नोक्कुकूली’ मांगने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: मंत्री

केरल में 'नोक्कुकूली’ मांगने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: मंत्री

कासरगोड (केरल) 27 दिसंबर केरल के शिक्षा एवं श्रम मंत्री वी सिवनकुट्टी ने सोमवार को कहा कि राज्य में ''नोक्कुकूली'' अथवा बेतुकी मजदूरी मांगने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री ने कासरगोड में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए 'नोक्कुकूली' के खिलाफ अभियान शुरू करेगी।

सिवनकुट्टी ने यह भी कहा कि इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिये एक प्रणाली तैयार की जाएगी।

केरल उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह 'नोक्कुकूली' की मांग को एक 'अवैध और अनधिकृत' गतिविधि करार देते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता बताई थी और साथ ही पुलिस को निर्देश दिया था कि जो भी ऐसी मांग करता है उसके खिलाफ जबरन वसूली का मामले दर्ज किया जाए।

उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को केरल हेडलोड कर्मचारी अधिनियम में समयबद्ध तरीके से आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया ताकि यह उद्योग कुछ हद तक संगठित और विनियमित हो सके।

उच्च न्यायालय ने राज्य और हेडलोड कर्मचारी कल्याण बोर्ड से भी अनुरोध किया गया कि वे इस क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए एक तरीका विकसित करें, श्रमिकों को प्रशिक्षण प्रदान करें और उन्हें अपने शरीर को नुकसान पहुंचाए बिना ही माल उतारने-चढ़ाने की गतिविधि को पूरा करने के लिए साधन प्रदान करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strict action will be taken against those seeking 'nokkukuli' in Kerala: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे