शराब, मादक पदार्थ के अवैध कारोबार मे लिप्त आरोपियों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर होगी कठोर कार्रवाई

By भाषा | Updated: March 24, 2021 00:29 IST2021-03-24T00:29:59+5:302021-03-24T00:29:59+5:30

Strict action will be taken against the accused involved in the illegal trade of alcohol and drugs | शराब, मादक पदार्थ के अवैध कारोबार मे लिप्त आरोपियों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर होगी कठोर कार्रवाई

शराब, मादक पदार्थ के अवैध कारोबार मे लिप्त आरोपियों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर होगी कठोर कार्रवाई

लखनऊ, 23 मार्च उत्तर प्रदेश में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ाई से रोकथाम के लिए गम्भीरता से प्रयास किये जा रहे हैं। यह जानकारी एक सरकारी बयान में दी गई।

सरकारी बयान के मुताबिक मंगलवार को अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में सर्तकता अधिष्ठान के गोमती नगर स्थित मुख्यालय पर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।

बयान के अनुसार इस बैठक में सतर्कता, सीबीसीआईडी, आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से सम्बन्धित पंजीकृत किये गए अभियोगों में हुई कार्रवाई की गहन समीक्षा की गयी तथा सघन अभियान चलाकर आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। बयान के अनुसार इस सम्बन्ध में लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित किये जाने तथा अपराधों में शामिल आरोपियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के भी निर्देश दिये गये।

बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित विभागों द्वारा शराब के लाइसेंस धारकों की सघन जांच पड़ताल की जाय तथा सेल्समैन आदि की भी विधिवत पड़ताल करके उसका ब्यौरा रखा जाय। बयान के अनुसार नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर यथोचित कठोर कार्रवाई भी की जाय।

बैठक में पुलिस महानिदेशक, सतर्कता, पी वी रामाशास्त्री के अलावा सीबीसीआईडी, आबकारी एवं सतर्कता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strict action will be taken against the accused involved in the illegal trade of alcohol and drugs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे