यूपी: पालतू डॉगी संग वॉक पर गई महिला को आवारा कुत्तों ने दौड़ा-दौड़ा कर किया हमला, भागती रही पीड़िता फिर भी पीछा करना नहीं छोड़े कुत्ते, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: April 19, 2023 15:18 IST2023-04-19T14:57:06+5:302023-04-19T15:18:31+5:30

वायारल हो रहे इस क्लिप को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना नोएडा के सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी के एक पार्क में घटी है। महिला घटना के समय अपने पालतू कुत्ते संग वॉक पर गई थी।

Stray dogs attacked a woman who went on a walk with a pet dog in up noida Sector-78 watch video | यूपी: पालतू डॉगी संग वॉक पर गई महिला को आवारा कुत्तों ने दौड़ा-दौड़ा कर किया हमला, भागती रही पीड़िता फिर भी पीछा करना नहीं छोड़े कुत्ते, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter @lalclicks

Highlightsयूपी के नोएडा में आवारा कुत्तों ने एक महिला पर हमला कर दिया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो महिला को जान बचाते हुए भागते हुए देखा जा सकता है।

लखनऊ:  नोएडा में आवारा कुत्तों के एक गैंग ने एक महिला पर हमला कर दिया है जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आवारा कुत्तों को बार-बार महिला पर हमला करते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना नोएडा के सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी के एक पार्क में घटी है। घटना के वक्त महिला अपने पालतू कुत्ते को लेकर वॉक पर निकली थी। 

ग्रेटर नोएडा से ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें पालतू कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक मालिक को आवारा कुत्तों ने काट लिया है। इस घटना का भी वीडियो सामने आया है जिसमें पालतू कुत्ते के मालिक के पैर पर चार जगह निशान पड़े है और क्लिप में वह टीका लगाने की बात कर रहा था। 

वीडियो में क्या दिखा

वायरल हो रहे इस क्लिप में यह देखा गया है कि एक महिला एक पार्क में अपने पालतू कुत्ते के साथ खड़ी है। इसी बीच आवारा कुत्तों द्वारा हमला होता है और वह चिल्लाते हुए अपने कुत्ते को गोद में उठाती है और वहां से भागने लगती है। वीडियो में यह देखा गया है कि महिला जहां-जहां जा रही है आवारा कुत्ते उसका पीछा कर रहे है। 

क्लिप में यह देखा गया है कि महिला चिल्लाते हुए दौड़ रही है और कुत्ते उसका पीछा कर रहे है। ऐसे में काफी दूर जाने के बाद महिला ने किसी तरीके से कुत्तों से पीछा छुड़ाया है और फिर आवारा कुत्तों को महिला के पास से भागते हुए देखा गया है। वहीं एक दूसरे मामले में एक पालतू कुत्ते के मालिक को देखा गया है जो अपनी डॉगी को हाथ में लिए हुए अपने पैरों पर लगे निशान को दिखा रहा है। वीडियो में उसके पैर पर चार निशान दिखाई दे रहे है और उसमें कुत्ते काटने से बचने वाला टीका लगाने की बात मालिक द्वारा कहा जा रहा है। 

क्या कदम उठाए गए

इससे पहले नोएडा प्राधिकरण ने यह एलान किया था कि अगर किसी के पालतू कुत्ते किसी को काट लेते है तो ऐसे में उन कुत्तों के मालिकों को जुर्माना देना होगा। हालांकि पालतू कुत्तों को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने ठोस कदम उठा लिए लेकिन इन आवारा कुत्तों को क्या जो आए दिन किसी न किसी पर हमला कर रहे है और उन्हें निशाना बना रहे है। 
 

Web Title: Stray dogs attacked a woman who went on a walk with a pet dog in up noida Sector-78 watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे