यूपी: पालतू डॉगी संग वॉक पर गई महिला को आवारा कुत्तों ने दौड़ा-दौड़ा कर किया हमला, भागती रही पीड़िता फिर भी पीछा करना नहीं छोड़े कुत्ते, देखें वीडियो
By आजाद खान | Updated: April 19, 2023 15:18 IST2023-04-19T14:57:06+5:302023-04-19T15:18:31+5:30
वायारल हो रहे इस क्लिप को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना नोएडा के सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी के एक पार्क में घटी है। महिला घटना के समय अपने पालतू कुत्ते संग वॉक पर गई थी।

फोटो सोर्स: Twitter @lalclicks
लखनऊ: नोएडा में आवारा कुत्तों के एक गैंग ने एक महिला पर हमला कर दिया है जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आवारा कुत्तों को बार-बार महिला पर हमला करते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना नोएडा के सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी के एक पार्क में घटी है। घटना के वक्त महिला अपने पालतू कुत्ते को लेकर वॉक पर निकली थी।
ग्रेटर नोएडा से ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें पालतू कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक मालिक को आवारा कुत्तों ने काट लिया है। इस घटना का भी वीडियो सामने आया है जिसमें पालतू कुत्ते के मालिक के पैर पर चार जगह निशान पड़े है और क्लिप में वह टीका लगाने की बात कर रहा था।
वीडियो में क्या दिखा
वायरल हो रहे इस क्लिप में यह देखा गया है कि एक महिला एक पार्क में अपने पालतू कुत्ते के साथ खड़ी है। इसी बीच आवारा कुत्तों द्वारा हमला होता है और वह चिल्लाते हुए अपने कुत्ते को गोद में उठाती है और वहां से भागने लगती है। वीडियो में यह देखा गया है कि महिला जहां-जहां जा रही है आवारा कुत्ते उसका पीछा कर रहे है।
शहर की सबसे वीवीआईपी सोसाइटी को में शामिल सेक्टर 78 महागुन सोसाइटी में लावारिस कुत्तों ने महिला पर इस तरह हमला किया। वीडियो 17 फ्लोर पर खड़े एक व्यक्ति ने बनाया। लगातार घटनाएं बढ़ रही जिम्मेदार मौन है। कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। @dmgbnagar@noida_authority@Noida7xpic.twitter.com/Z3XpQvEx2H
— lal singh (@lalclicks) April 19, 2023
क्लिप में यह देखा गया है कि महिला चिल्लाते हुए दौड़ रही है और कुत्ते उसका पीछा कर रहे है। ऐसे में काफी दूर जाने के बाद महिला ने किसी तरीके से कुत्तों से पीछा छुड़ाया है और फिर आवारा कुत्तों को महिला के पास से भागते हुए देखा गया है। वहीं एक दूसरे मामले में एक पालतू कुत्ते के मालिक को देखा गया है जो अपनी डॉगी को हाथ में लिए हुए अपने पैरों पर लगे निशान को दिखा रहा है। वीडियो में उसके पैर पर चार निशान दिखाई दे रहे है और उसमें कुत्ते काटने से बचने वाला टीका लगाने की बात मालिक द्वारा कहा जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एस एस्पायर सोसाइटी बढ़ रहा आवारा कुत्तों आतंक। सोसाइटी में रहने वाले एक निवासी पर देर रात कुत्ते ने किया हमला, पालतू कुत्ते को उनके चंगुल से बचाया। लगातार 12वी घटना, जिम्मेदार चुप है।@Live_Hindustan@CeoNoida@OfficialGNIDApic.twitter.com/o3HPXWonsI
— siddharth agarwal (@siddharth2596) March 11, 2023
क्या कदम उठाए गए
इससे पहले नोएडा प्राधिकरण ने यह एलान किया था कि अगर किसी के पालतू कुत्ते किसी को काट लेते है तो ऐसे में उन कुत्तों के मालिकों को जुर्माना देना होगा। हालांकि पालतू कुत्तों को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने ठोस कदम उठा लिए लेकिन इन आवारा कुत्तों को क्या जो आए दिन किसी न किसी पर हमला कर रहे है और उन्हें निशाना बना रहे है।