Coronavirus: लॉकडाउन के कारण किसानों को हो रहा भारी नुकसान, लाख रुपए का माल हुआ खराब

By मनाली रस्तोगी | Published: April 24, 2020 08:52 PM2020-04-24T20:52:58+5:302020-04-24T20:52:58+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से किसान काफी परेशान हैं। दरअसल, किसानों को काफी नुकसान हो रहा है।

Strawberry farmers in Sambhal say they are facing losses due to Coronavirus Lockdown | Coronavirus: लॉकडाउन के कारण किसानों को हो रहा भारी नुकसान, लाख रुपए का माल हुआ खराब

स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsसंभल में लॉकडाउन की वजह से स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हो रहा है।देश में कोरोना वायरस ने काफी तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं।

संभल: उत्तर प्रदेश के जिले संभल में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हो रहा है।

इस मामले में एक एक किसान रवि कुमार ने कहा,'ओलावृष्टि और लॉकडाउन के वजह से इस बार काफी नुकसान हुआ।पिछले बार से इस बार काफी नुकसान हो गया। खेत में1-1.5लाख का माल खराब हो गया है।'

बताते चलें कि देश में कोरोना वायरस ने काफी तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं। इस महामारी ने अब तक कुल 23,077 मरीजों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जबकि 718 लोगों की कोविड-19 (COVID-19) के कारण मृत्यु हो गई है। हालांकि, अभी तक 4,749 ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है।

Web Title: Strawberry farmers in Sambhal say they are facing losses due to Coronavirus Lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे