इंदौर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भड़काऊ नारेबाजी के बाद पथराव, दो घायल

By भाषा | Updated: August 15, 2021 18:25 IST2021-08-15T18:25:43+5:302021-08-15T18:25:43+5:30

Stone pelting after provocative sloganeering during Independence Day celebrations in Indore, two injured | इंदौर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भड़काऊ नारेबाजी के बाद पथराव, दो घायल

इंदौर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भड़काऊ नारेबाजी के बाद पथराव, दो घायल

इंदौर, 15 अगस्त मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भड़काऊ नारेबाजी के बाद दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान पथराव में दो लोग घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि तेजाजी नगर क्षेत्र स्थित एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराए जाने के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाए जिसकी प्रतिक्रिया में दूसरे पक्ष के लोगों ने नारेबाजी कर रहे व्यक्तियों पर पथराव कर दिया।

उन्होंने कहा, "पथराव में दो लोग घायल हुए हैं। हम दोनों पक्षों की ओर से पेश वीडियो की जांच कर रहे हैं और इसके बाद निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

बागरी ने बताया कि पथराव की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात कर हालात पर काबू पाया गया और फिलहाल वहां स्थिति शांतिपूर्ण है।

चश्मदीदों ने बताया कि पथराव की घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुँचे और पुलिस के सामने आक्रोश जताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stone pelting after provocative sloganeering during Independence Day celebrations in Indore, two injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे