एसटीएफ ने सरकारी खाते में भेजी जा सकने वाली 1,946.31 करोड़ रुपये की रकम का पता लगाया : मंत्री

By भाषा | Updated: November 1, 2021 20:10 IST2021-11-01T20:10:24+5:302021-11-01T20:10:24+5:30

STF unearthed Rs 1,946.31 crore that could be transferred to government account: Minister | एसटीएफ ने सरकारी खाते में भेजी जा सकने वाली 1,946.31 करोड़ रुपये की रकम का पता लगाया : मंत्री

एसटीएफ ने सरकारी खाते में भेजी जा सकने वाली 1,946.31 करोड़ रुपये की रकम का पता लगाया : मंत्री

चेन्नई, एक नवंबर तमिलनाडु में एक विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने लगभग 2,000 करोड़ रुपये की ऐसी राशि का पता लगाया है, जिसे राज्य के सरकारी खजाने से अलग रखा गया था और इसे सरकारी खाते में वापस भेजा जा सकता है। राज्य सरकार ने इस एसटीएफ का गठन सरकारी विभागों के अतिरिक्त कोष की पहचान और मिलान करने के लिए किया था। यह जानकारी राज्य के वित्त मंत्री पी टी राजन ने सोमवार को दी।

एसटीएफ का गठन राज्य के वित्त मंत्री द्वारा इस साल की शुरुआत में की गई बजटीय घोषणा के अनुरूप किया गया था।

राजन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो पैसा राज्य के खातों में खर्च के रूप में दिखाया गया है, वह वास्तव में कुछ अन्य खातों में है …इसका उल्लेख पूर्व की कैग रिपोर्टों में भी किया गया था...उन्हें खर्च किया गया है या नहीं, हमने (उसका पता लगाने के लिए) एक टीम का गठन किया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक एकत्र किए गए आंकड़ों से, विशेष कार्यबल ने 1,946.31 करोड़ रुपये की राशि का पता लगाया है, जिसे तुरंत सरकारी खाते में वापस भेजा जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: STF unearthed Rs 1,946.31 crore that could be transferred to government account: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे