पाकिस्तान और चीन समेत दुनिया के 84 देशों में लगी हैं महात्मा गांधी की प्रतिमाएं

By भाषा | Published: September 8, 2019 01:48 PM2019-09-08T13:48:05+5:302019-09-08T13:48:05+5:30

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबकि, दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी की तीन प्रतिमाएं स्थापित हैं जहां बापू ने सबसे पहले सत्याग्रह का प्रयोग किया था।

Statues of Mahatma Gandhi are installed in 84 countries of the world including Pakistan and China | पाकिस्तान और चीन समेत दुनिया के 84 देशों में लगी हैं महात्मा गांधी की प्रतिमाएं

पाकिस्तान और चीन समेत दुनिया के 84 देशों में लगी हैं महात्मा गांधी की प्रतिमाएं

Highlightsअमेरिका में बापू की आठ मूर्तियां हैं जबकि जर्मनी में ब्रिमेन शहर सहित उनकी 11 प्रतिमाएं उस देश में स्थापित हैं। रूस और कम्युनिस्ट देश चीन तक में महात्मा गांधी की मूर्तियां स्थापित हैं।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रशंसक हिंदुस्तान में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हैं। महात्मा गांधी ऐसे विरले महापुरुष हैं जिनकी पाकिस्तान, चीन, ब्रिटेन, अमेरिका और जर्मनी से लेकर अनेकों अफ्रीकी देशों सहित 84 देशों में 110 से अधिक मूर्तियां लगी हुई हैं। विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में बापू की आठ मूर्तियां हैं जबकि जर्मनी में ब्रिमेन शहर सहित उनकी 11 प्रतिमाएं उस देश में स्थापित हैं।

बापू की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रूस और कम्युनिस्ट देश चीन तक में उनकी मूर्तियां स्थापित हैं। स्पेन के बुर्गस शहर में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाई गई है जहां वह इसे अपने प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में प्रचारित करता है। ब्रिटेन के लिसेस्टर में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित है। वहीं अमेरिका के वाशिंगटन के बेलेवुए में बापू की आदमकद प्रतिमा स्थापित है। इस वर्ष देश दुनिया महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रही है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबकि, दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी की तीन प्रतिमाएं स्थापित हैं जहां बापू ने सबसे पहले सत्याग्रह का प्रयोग किया था। श्रीलंका के जाफना क्षेत्र में बापू की प्रतिमा स्थापित है । यह इलाका कभी छापामार संगठन लिट्टे का गढ़ रहा था । कनाडा में ओंटारियो सहित विभिन्न शहरों में बापू की तीन प्रतिमाएं स्थापित है जबकि इटली, अर्जेटीना, ब्राजील और आस्ट्रेलिया में महात्मा गांधी की 2-2 प्रतिमाएं स्थापित हैं । इसके अतिरिक्त रूस के मास्को और स्विट्जरलैंड के जिनिवा में बापू आज भी सत्य, अहिंसा के प्रतीक बने हुए हैं ।

विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बापू की प्रतिमाएं इराक, इंडोनिशया, फ्रांस, मिस्र, फिजी, इथोपिया, घाना, गुयाना, हंगरी, जापान, बेलारूस, बेल्जियम, कोलंबिया, कुवैत, नेपाल, मालावी, न्यूजीलैंड, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, सर्बिया, मलेशिया, यूएई, युगांडा, पेरू, तुर्कमेनिस्तान, कतर, वियतनाम, सऊदी अरब, स्पेन, सूडान, तंजानिया जैसे देशों में भी स्थापित हैं ।

मंत्रालय ने साल 2018 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर साल भर के लिये गतिविधियां शुरू की थी जो इस वर्ष बापू की जयंती पर पूरी होंगी । इनमें उनके पसंदीदा भजन ‘‘वैष्णव जन’’से जुड़ी पहल, उन पर डाक टिकट जारी करना और गांधी जी से संबंधित कथाओं का संकलन आदि शामिल हैं।

Web Title: Statues of Mahatma Gandhi are installed in 84 countries of the world including Pakistan and China

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे