राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के पास जून में कोविड टीके की करीब 12 करोड़ खुराकें होंगी: केंद्र

By भाषा | Updated: May 31, 2021 22:42 IST2021-05-31T22:42:29+5:302021-05-31T22:42:29+5:30

States and Union Territories will have around 12 crore doses of Kovid vaccine in June: Center | राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के पास जून में कोविड टीके की करीब 12 करोड़ खुराकें होंगी: केंद्र

राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के पास जून में कोविड टीके की करीब 12 करोड़ खुराकें होंगी: केंद्र

नयी दिल्ली, 31 मई केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया कि उनके पास जून में कोविड टीके की करीब 12 करोड़ खुराकें उपलब्ध होंगी, जिससे वे टीकाकरण में तेजी ला सकेंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड टीकाकरण पर निजी अस्पतालों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग बढ़ाने और बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए घर के पास टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान मे कहा कि उन्हें टीके की समय पर आपूर्ति के लिए टीका निर्माताओं और निजी अस्पतालों के साथ नियमित रूप से समन्वय करने के लिए दो-तीन सदस्यों की एक समर्पित टीम गठित करने की सलाह दी गई।

बयान के मुताबिक, टीकाकरण की प्रगति पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों के साथ बैठक में, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उन्हें आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को उनकी घटती आपूर्ति को तत्काल भरने के लिए टीके का उपलब्ध स्टॉक प्रदान करेगी ताकि टीकाकरण अभियान स्थिर गति से जारी रहे।

स्वास्थ्य सचिव ने मई 2021 के अंतिम सप्ताह में टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की, क्योंकि इस माह के अधिकांश टीके खत्म हो रहे थे।

बयान में कहा गया है, “जून 2021 में टीकों की कुल उपलब्धता और बढ़ने वाली है। जून 2021 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 12 करोड़ (11,95,70,000) खुराकें उपलब्ध होंगी, जिससे वे टीकाकरण संख्या को बढ़ाने में सक्षम होंगे।”

कई राज्यों ने टीको की लगातार कमी की शिकायत की है। यह बैठक उस दिन हुई है जब केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने 11 गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कोविड-19 टीकों की खरीद और मुफ्त सार्वभौमिक टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के वास्ते संयुक्त प्रयास करने का आग्रह किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि देश में सबसे कमजोर जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए टीकाकरण अहम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: States and Union Territories will have around 12 crore doses of Kovid vaccine in June: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे