बीजेपी दे रही है "सबसे बड़ी पार्टी" की दुहाई, इन 4 राज्यों में छोटी पार्टी होकर भी बना ली थी सरकार
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: May 15, 2018 18:38 IST2018-05-15T17:51:57+5:302018-05-15T18:38:27+5:30
कर्नाटक में किसी राजनैतिक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता दिख रहा।

Karnataka Assembly Election 2018
बेंगलुरु, 15 मईः कर्नाटक में किसी राजनैतिक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता दिख रहा। ऐसे में कांग्रेस क्षेत्रीय दल जनता दल (सेक्यूलर) के साथ सरकार बनाने के लिए राज्यपाल वजूभाई वाला के पास गए थे। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी राज्यपाल से मिलने की जुगत में लगी है। लेकिन यह माना जा रहा है कांग्रेस 67 और जेडीएस 44 मिलकर बीजेपी के 106 सीटों से ज्यादा हो रही हैं। और कांग्रेस ने बिना शर्त जेडीएस को सपोर्ट देने का प्रस्ताव रख दिया है। ऐसे में कर्नाटक की राजनीति बेहद रोमांचक होती जा रही है।
ऐसे में बीजेपी सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा समेत बीजेपी के कई नेता इसके लिए कांग्रेस के रुख की अवहेलना कर रहे हैं। लेकिन इस परंपरा की शुरुआत बीजेपी ने की थी। बीजेपी ने ही बिना बहुमत कई राज्यों में सरकार बनाई है।
गोवाः सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस पर सरकार बीजेपी की
साल 2017 में हुए गोवा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लेकिन वहां राज्यपाल ने 13 सीटें जीतने वाली बीजेपी और उनके दूसरे सहयोगियों के साथ गोवा में सरकार बनाने का मौका दिया था।
मेघालयः सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस, पर सरकार बीजेपी की
इसी साल हुए मेघालय चुनाव में बीजेपी और सहयोगी यूडीपी को महज 8 सीटें ही मिली थीं। दूसरी ओर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के तौर उभरी 21 सीटें जीतने के बाद भी कांग्रेस सरकार बनाने में असमर्थ रही। लेकिन दूसरी ओर बीजेपी, एनपीपी (21 सीट) साथ मिलकर सरकार बना ले गई।
मणिपुरः सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस पर सरकार बीजेपी की
यही हालात पिछले साल मणिपुर में हुए। वहां कांग्रेस के पास 28 सीटें थी और वह सबसे बड़ी पार्टी थी। लेकिन राज्यपाल ने 21 सीटों वाली बीजेपी को सरकार बनाने का मौका मिला था।
बिहार: सबसे बड़ी पार्टी राजद, पर सरकार एनडीए की
बीते साल जब बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल का गठजोड़ टूटा तो सबसे बड़ी पार्टी राजद (80 सीट) हो गई। लेकिन बीजेपी (53 सीट) ने जदयू (71 सीट) के साथ मिलकर सरकार बना ली।