निपाह का मामला सामने आने के बाद से ही राज्य हरकत में आ गया था: विजयन

By भाषा | Updated: September 7, 2021 22:59 IST2021-09-07T22:59:00+5:302021-09-07T22:59:00+5:30

State swung into action after Nipah case surfaced: Vijayan | निपाह का मामला सामने आने के बाद से ही राज्य हरकत में आ गया था: विजयन

निपाह का मामला सामने आने के बाद से ही राज्य हरकत में आ गया था: विजयन

तिरुवनंतपुरम, सात सितंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने मंगलवार को कहा कि कोविड महामारी से निपटने के बीच जैसे ही राज्य में निपाह के पहले मामले की पहचान हुई, सरकार ने तत्काल इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जिसके तहत समितियां गठित करने और कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने सहित सभी आवश्यक कदम उठाए गए। साथ ही कहा कि घातक वायरस से लड़ने के लिए संपर्कों का गहनता से पता लगाया जा रहा है।

मीडिया से उन्होंने कहा कि निपाह के प्रसार की रोकथाम के लिए सरकार ने तुरंत ​​नमूना परीक्षण, निगरानी, परिणाम प्रबंधन, संपर्कों का पता लगाने और डेटा विश्लेषण की निगरानी आदि के लिए 16 समितियों का गठन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में संपर्क में आए लोगों की सूची में 257 लोग हैं और इनमें से 141 स्वास्थ्यकर्मी हैं जिनमें से किसी में भी कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: State swung into action after Nipah case surfaced: Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे