दिल्ली के सात सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक अग्नि नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे: जैन

By भाषा | Updated: August 11, 2021 23:09 IST2021-08-11T23:09:27+5:302021-08-11T23:09:27+5:30

State-of-the-art fire control rooms to be set up in seven government hospitals in Delhi: Jain | दिल्ली के सात सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक अग्नि नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे: जैन

दिल्ली के सात सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक अग्नि नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे: जैन

नयी दिल्ली, 11 अगस्त दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने अस्पतालों में आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए मौजूदा बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए अपने तहत सात अस्पतालों में अत्याधुनिक अग्नि नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का फैसला किया है।

परियोजना इन सात सरकारी अस्पतालों में पायलट आधार पर शुरू होगी, जिसमें जीबी पंत अस्पताल, एलएनजेपी अस्पताल और जीटीबी अस्पताल शामिल हैं।

जैन के पास स्वास्थ्य विभाग भी है। जैन ने बुधवार को विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की और दमकल विभाग को पायलट आधार पर दिल्ली सरकार के सात अस्पतालों में आग की घटनाओं से निपटने के लिए मौजूदा प्रणाली को उन्नत करने का निर्देश दिया।

दिल्ली के गृह मंत्री के कार्यालय से जारी एक बयान में उन्होंने कहा, "ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए अत्याधुनिक अग्नि नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, इन अस्पतालों में 24/7 दमकल वाहन भी तैनात किए जाएंगे।"

उन्होंने कहा कि यह सुविधा अन्य छोटे सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में भी चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी। दिल्ली सरकार पॉलीक्लिनिक, डिस्पेंसरी और मोहल्ला क्लीनिक के अलावा 35 से अधिक अस्पतालों का संचालन करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: State-of-the-art fire control rooms to be set up in seven government hospitals in Delhi: Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे