‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों को लेकर स्टालिन ने अमित शाह पर किया पलटवार

By भाषा | Updated: March 1, 2021 15:23 IST2021-03-01T15:23:36+5:302021-03-01T15:23:36+5:30

Stalin hit back at Amit Shah over allegations of 'corruption' | ‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों को लेकर स्टालिन ने अमित शाह पर किया पलटवार

‘भ्रष्टाचार’ के आरोपों को लेकर स्टालिन ने अमित शाह पर किया पलटवार

चेन्नई, एक मार्च द्रमुक नेता एम के स्टालिन ने उनकी पार्टी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक का समर्थन करके ‘‘भ्रष्टाचार के साथ खड़ी’’ है।

शाह ने भ्रष्टाचार के मामलों पर बोलने को लेकर स्टालिन पर कटाक्ष करते हुए रविवार को विल्लुपुरम में एक रैली में उनसे कहा था कि वह ‘‘अपने भीतर झांककर देखें’’। उन्होंने स्टालिन से कहा था कि, ‘‘2टू (स्पेक्ट्रम आवंटन) घोटाला किसने किया’’, जिसमें सांसद कनिमोई और ए राजा आरोपी हैं।

उन्होंने कहा था कि जब ‘‘कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ रुपए का घोटाला किया’’ उस समय द्रमुक उस सरकार का हिस्सा थी।

स्टालिन ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसी प्रकार की बात कही थी और ‘‘अब अमित शाह ने यह कहा है और कल केंद्र में भाजपा के सभी नेता यही बात कहेंगे’’।

उन्होंने कहा, ‘‘वे भ्रष्टाचार, कमीशन लेने और उगाही करने वाले ओपीएस (उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम) और ईपीएस (मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी) का हाथ पकड़ते हैं। यह दर्शाता है कि वे भ्रष्टाचार के साथ खड़े हैं।’’

उन्होंने पिछले महीने एक सरकारी कार्यक्रम में मोदी द्वारा पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी का हाथ पकड़ने का स्पष्ट रूप से जिक्र करते हुए यह बात की।

स्टालिन ने बताया कि द्रमुक नीत गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर वार्ता रविवार को शुरू हो गई और पार्टी का घोषणा पत्र भी तैयार हो रहा है।

स्टालिन ने कहा कि पार्टी की सात मार्च को तिरुचिरापल्ली में एक ‘विशेष’ बैठक होगी, जिसमें तमिलनाडु को एक दशक में सभी क्षेत्रों में अग्रणी बनाने के लिए 10 साल का खाका जारी किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stalin hit back at Amit Shah over allegations of 'corruption'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे