स्टालिन ने प्रधानमंत्री से तमिलनाडु को कोविड-19 टीके की 20 लाख खुराक भेजने की अपील की

By भाषा | Updated: April 18, 2021 19:32 IST2021-04-18T19:32:26+5:302021-04-18T19:32:26+5:30

Stalin appeals to the Prime Minister to send 20 lakh doses of Kovid-19 vaccine to Tamil Nadu | स्टालिन ने प्रधानमंत्री से तमिलनाडु को कोविड-19 टीके की 20 लाख खुराक भेजने की अपील की

स्टालिन ने प्रधानमंत्री से तमिलनाडु को कोविड-19 टीके की 20 लाख खुराक भेजने की अपील की

चेन्नई, 18 अप्रैल द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तमिलनाडु सरकार द्वारा किए गए अनुरोध के अनुरूप तत्काल कोविड-19 टीके की 20 लाख खुराक भेजने की अपील की।

इसके साथ ही राज्य के लोगों का टीकाकरण करने के लिए इनकी आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया।

द्रमुक प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर जीवन को बचाने के लिए सार्वभौमिक टीकाकरण की जरूरत है।

उन्होंने प्रधानमंत्री से मामले में ‘नीतिगत फैसले तेजी से लेने ’ की भी अपील की।

स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु को प्रभावी टीकाकरण के लिए टीके की आवंटित खुराक से अधिक की जरूरत है ताकि संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके और संक्रमण दर को नीचे लाया जा सके।

विपक्षी नेता स्टालिन ने दावा किया कि इस समय पूरे राज्य में टीके की भारी किल्लत है और खबरों के मुताबिक सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए जा रहे लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया कि वह मामले में हस्तक्षेप करें और संबंधित मंत्रालय को तमिलनाडु को अधिक संख्या में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खुराक की आपूर्ति करने का निर्देश दें एवं इसके अलावा राज्य सरकार के अनुरोध के अनुरूप तत्काल टीके की 20 लाख खुराक भेजें।

गौरतलब है कि तमिलनाडु में अब तक 46.70 लाख लोगों को टीके लगाए गए हैं जिनमें से 40.64 लाख लोगों को पहली खुराक और 6.05 लाख लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stalin appeals to the Prime Minister to send 20 lakh doses of Kovid-19 vaccine to Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे