स्टालिन ने 4,000 रुपये की कोविड-19 सहायता राशि नए चावल कार्ड धारकों को भी देने का किया निर्णय

By भाषा | Published: May 18, 2021 04:40 PM2021-05-18T16:40:23+5:302021-05-18T16:40:23+5:30

Stalin also decided to give Kovid-19 assistance of Rs 4,000 to new rice card holders | स्टालिन ने 4,000 रुपये की कोविड-19 सहायता राशि नए चावल कार्ड धारकों को भी देने का किया निर्णय

स्टालिन ने 4,000 रुपये की कोविड-19 सहायता राशि नए चावल कार्ड धारकों को भी देने का किया निर्णय

चेन्नई, 18 मई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने चावल श्रेणी के नए राशन कार्ड धारकों को भी कोविड-19 महामारी सहायता योजना की 4,000 रुपये की सहायता राशि की पहली किस्त के तौर पर 2,000 रुपये देने का आदेश दिया है। सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि नए जारी किए गए 2,14,950 चावल श्रेणी के कार्ड अब इस योजना के अंतर्गत आ गए हैं और स्टालिन ने इन परिवारों को भी पहली किस्त की राशि देने के आदेश दिए हैं।

करीब दो लाख नए कार्ड धारकों के बीच इस महीने करीब 42.99 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। स्टालिन इससे पहले ही मई में 2,07,66,950 चावल कार्ड धारकों के बीच पहली किस्त में 4,153.39 करोड़ रुपये वितरित करने के आदेश दे चुके हैं।

द्रमुक ने चुनाव प्रचार के दौरान ही कोविड-19 सहायता के रूप में चावल श्रेणी का कार्ड रखने वाले लोगों को 4,000 रुपये देने का वादा किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stalin also decided to give Kovid-19 assistance of Rs 4,000 to new rice card holders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे