SSC परीक्षा में धांधली का आरोप, मोदी सरकार की नाक के नीचे युवाओं का विरोध जारी, CBI जाँच की माँग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 3, 2018 09:32 IST2018-03-03T08:30:37+5:302018-03-03T09:32:41+5:30

परीक्षार्थियों का आरोप है की CGL ही नहीं SSC की बाकी परीक्षाओं में भी जमकर धांधली हो रही है जिससे उनका भविष्य अधर में पड़ गया है.

SSC Aspirants Protest in Delhi asked CBI inquiry in alleged corruption | SSC परीक्षा में धांधली का आरोप, मोदी सरकार की नाक के नीचे युवाओं का विरोध जारी, CBI जाँच की माँग

SSC परीक्षा में धांधली का आरोप, मोदी सरकार की नाक के नीचे युवाओं का विरोध जारी, CBI जाँच की माँग

SSC की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं में धांधली के आरोप में दिल्ली में परीक्षार्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे है. शुक्रवार को होली वाले दिन भी दिल्ली में SSC के दफ्तर के बाहर हजारों कैंडिडेट डटे रहे. छात्रों ने 21 फरवरी को CGL 2017 की टीयर 2 परीक्षा में पेपर लीक की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कथित घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "हजारों परिक्षार्थी इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. यह मसला उनके भविष्य से जुड़ा है. केंद्र सरकार को तत्काल उनकी मांग को स्वीकार करना चाहिए और सीबीआई जांच का आदेश देना चाहिए." 

वीडियो- देखें SSC परीक्षा में धांधली का आरोप लगाने वालों ने युवाओं का क्या कहना है

गुरुवार को SSC ने कहा था कि छात्रों की तरफ से उठाए गए मसले की प्रारंभिक जांच CFSL और CBI करेगी. शुरुआती जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद ही आगे की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी. सरकार और SSC के इस आश्वासन के बाद भी प्रदर्शनकारी छात्र डटे हुए है, छात्रों का कहना है कि सरकार मामले की सीधे जांच कराने की बजाए उलझाने में लगी हुई है.

परीक्षार्थियों का आरोप है की CGL ही नहीं SSC की बाकी परीक्षाओं में भी जमकर धांधली हो रही है जिससे उनका भविष्य अधर में पड़ गया है. प्रदर्शनकारी छात्रों के मुताबिक हाल ही में 21 फरवरी को CGL टीयर 2 परीक्षा के दौरान पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया. पेपर लीक होने के बाद छात्रों को परीक्षा के बीच से ही उठा दिया गया. SSC ने छात्रों को परीक्षा देने से रोकने का कारण ‘technical glitch’ बताया जिसके बाद परीक्षार्थीयों का गुस्सा फूट पड़ा.

Web Title: SSC Aspirants Protest in Delhi asked CBI inquiry in alleged corruption

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे