खूनी नाले में गिरा वाहन, दो वर्षीय बच्चे और दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 30, 2021 15:41 IST2021-06-30T15:40:18+5:302021-06-30T15:41:14+5:30
पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवक तुरंत मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गए। अधिकारी ने बताया कि दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

क्यूआरटी टीम सहित रामबन पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी है।
जम्मूः रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर खूनी नाले के पास गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह वाहन जम्मू से श्रीनगर की तरफ जा रहा था जिसमें करीब आठ लोग बैठे हुए थे। इस हादसे में चार लोगों को खाई से निकाल लिया गया जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं चार लोगों को ढूंढने के लिए बचाव अभियान जारी है।
वहीं जिन चार लोगों की मौत हुई उनमें एक दो साल का बच्चा भी शामिल था। जिसकी पहचान छत्तीसगढ़ के आर्यन रूप में हुई। सड़क हादसे का समाचार सुनते ही आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी बीच सेना की क्यूआरटी टीम सहित रामबन पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी है।
इस हादसे में घायल श्रमिकों की पहचान नारायण मांझी, दिनेश कुमार, मेघा लाल और धूपचंद, सभी निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। इस हादसे में मारे गए चार अन्य की पहचान कर ली गई है। इसमें दो वर्षीय आर्यन साहू, सुनील सिंह, संतरा देवी और धुज बाई के रूप में हुई है।