श्रीनगर-लेह राजमार्ग को यातायात के लिए दोबारा खोला गया
By भाषा | Updated: December 22, 2020 21:19 IST2020-12-22T21:19:39+5:302020-12-22T21:19:39+5:30

श्रीनगर-लेह राजमार्ग को यातायात के लिए दोबारा खोला गया
श्रीनगर/जम्मू, 22 दिसंबर श्रीनगर-लेह राजमार्ग को मंगलवार को करीब एक सप्ताह बाद यातायात के लिए खोल दिया गया। इस मार्ग को जोजिला टॉप पर हुई भारी बर्फबारी के चलते बंद कर दिया गया था।
सीमा सड़क संगठन के अधिकारी ने कहा, '' आज श्रीनगर से लद्दाख के लिए यातायात को अनुमति दी गई।''
उन्होंने कहा कि मंगलवार दोपहर को सुरक्षाकर्मियों और आम लोगों को ले जाने वाले कई वाहनों को बर्फ से लदे जोजिला टॉप को पार करने की अनुमति प्रदान की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।