भाजपा सरकार के खिलाफ कल सपा का ‘कलाकार घेरा‘ कार्यक्रम

By भाषा | Updated: March 26, 2021 21:45 IST2021-03-26T21:45:52+5:302021-03-26T21:45:52+5:30

SP's 'artist ghera' program against BJP government tomorrow | भाजपा सरकार के खिलाफ कल सपा का ‘कलाकार घेरा‘ कार्यक्रम

भाजपा सरकार के खिलाफ कल सपा का ‘कलाकार घेरा‘ कार्यक्रम

लखनऊ, 26 मार्च समाजवादी पार्टी विश्‍व रंगमंच दिवस के मौके पर शनिवार को अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में ‘कलाकार घेरा‘ कार्यक्रम आयोजित करेगी।

समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर अभिव्यक्ति की आजादी के लिए समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में ‘कलाकार घेरा‘ कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसमें अपनी-अपनी कला की रक्षा के लिए अभिनय, व्यंग्य, लेखन, नृत्य, गीत-संगीत, टी.वी., फिल्म, रंगकर्म एवं अन्य कलाओं के कलाकार एकजुट होकर अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति द्वारा अपने तरीके से विरोध प्रकट करेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में सत्तारूढ़ भाजपा एक विशेष विचारधारा को प्रचारित करने का कलाकारों पर दबाव बना रही है और उन्हें इसके लिए डराया धमकाया जा रहा है। चौधरी के मुताबिक ‘कलाकार घेरा‘ कार्यक्रम का उद्देश्य सत्तारूढ़ दल द्वारा कलाओं के राजनीतिकरण के खिलाफ आवाज उठाना है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस दिन कलाकारों की उपेक्षा एवं अपमान करने वाली सरकार को हटाने का भी संकल्प लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SP's 'artist ghera' program against BJP government tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे