स्पाइसजेट ने विमान पर सोनू सूद की तस्वीर लगा अभिनेता को दिया सम्मान

By भाषा | Updated: March 21, 2021 01:20 IST2021-03-21T01:20:36+5:302021-03-21T01:20:36+5:30

SpiceJet put Sonu Sood's picture on the plane, giving honor to the actor | स्पाइसजेट ने विमान पर सोनू सूद की तस्वीर लगा अभिनेता को दिया सम्मान

स्पाइसजेट ने विमान पर सोनू सूद की तस्वीर लगा अभिनेता को दिया सम्मान

नयी दिल्ली, 20 मार्च देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए पिछले साल लागू लॉकडाउन की वजह से फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद को विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अनोखे अंदाज में सम्मानित किया है। कंपनी ने अपने एक विमान पर उनकी तस्वीर लगाई है।

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि एयरलाइन ने देश और देश के बाहर कोविड-19 की वजह से फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने में अभिनेता की भूमिका को सम्मानित करने के इरादे से उनकी तस्वीर अपने एक विमान पर लगाई है।

एयरलाइन ने अभिनेता को पर्दे से लेकर वास्तविक जीवन का सुपरहीरो करार दिया है। स्पाइसजेट ने कहा कि एयरलाइन और अभिनेता महामारी काल की शुरुआत में ही विदेशों में फंसे लोगों को देश में लाने के लिए साथ आए थे और इस दिशा में काम कर रहे थे।

स्पाइसजेट ने बताया कि बोइंग 737 के विमान पर अभिनेता की तस्वीर लगाई गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SpiceJet put Sonu Sood's picture on the plane, giving honor to the actor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे