स्पाइसजेट के 737 मैक्स विमान में इंजन में तकनीकी खराबी के कारण वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी। एएनआई एजेंसी के मुताबिक हांगकांग-दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान ने रविवार की सुबह 10 बजे वाराणसी हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है इस फ्लाइट में कुल 140 यात्री थे जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि फ्लाइट के इंजन में अचनाक से तकनीकी खराबी हो गई।
प्रैट एंड व्हिट्नी इंजन वाले विमान में यह हादसा तीन जनवरी को चेन्नई से कोलकाता की उड़ान के दौरान हुआ था। सूत्रों ने बताया कि विमान को आधे रास्ते से ही वापस चेन्नई लौटाया गया और तब से वह विमान परिचालन से बाहर रखा गया है।