140 यात्रियों से भरी स्पाइसजेट फ्लाइट के इंजन में खराबी, वाराणसी में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिग

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 6, 2019 04:39 PM2019-01-06T16:39:15+5:302019-01-06T16:39:15+5:30

बताया जा रहा है इस फ्लाइट में कुल 140 यात्री थे जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि फ्लाइट के इंजन में अचनाक से तकनीकी खराबी हो गई। 

Spicejet flight on Hongkong-Delhi route made an emergency landing snag in left engine at the Varanasi airport | 140 यात्रियों से भरी स्पाइसजेट फ्लाइट के इंजन में खराबी, वाराणसी में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिग

140 यात्रियों से भरी स्पाइसजेट फ्लाइट के इंजन में खराबी, वाराणसी में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिग

स्पाइसजेट के 737 मैक्स विमान में इंजन में तकनीकी खराबी के कारण वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी। एएनआई एजेंसी के मुताबिक हांगकांग-दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान ने रविवार की सुबह 10 बजे वाराणसी हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है इस फ्लाइट में कुल 140 यात्री थे जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि फ्लाइट के इंजन में अचनाक से तकनीकी खराबी हो गई। 



वहीं,  इंडिगो के एयरबस ए320 नियो विमान के एक इंजन के उड़ान के दौरान ‘तेज धमाके’ के साथ फेल हो जाने के एक ताजा मामले को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है।

प्रैट एंड व्हिट्नी इंजन वाले विमान में यह हादसा तीन जनवरी को चेन्नई से कोलकाता की उड़ान के दौरान हुआ था। सूत्रों ने बताया कि विमान को आधे रास्ते से ही वापस चेन्नई लौटाया गया और तब से वह विमान परिचालन से बाहर रखा गया है।

Web Title: Spicejet flight on Hongkong-Delhi route made an emergency landing snag in left engine at the Varanasi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे