एयर होस्टेस के कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी, मचे बवाल बाद देना स्पाइस जेट को जवाब 

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 2, 2018 08:31 PM2018-04-02T20:31:43+5:302018-04-02T20:31:43+5:30

एक एयरहोस्टेस ने कहा कि उन्हें बैग से सैनिटरी नैपकिन हटाने को कहा गया, तो दूसरी एयरहोस्टेस ने कहा कि उन्हें उस नैपकिन को भी हटाने को कहा जो वह पहन रखी थी।

SpiceJet Flight Attendants Accuse Airline Of Strip Search | एयर होस्टेस के कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी, मचे बवाल बाद देना स्पाइस जेट को जवाब 

एयर होस्टेस के कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी, मचे बवाल बाद देना स्पाइस जेट को जवाब 

नई दिल्ली, 2 अप्रैल: चेन्नई में स्पाइसजेट की एयर होस्टेस और कुछ लेडीज क्रू मेंबर्स का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने एयरलाइन पर अपने कपड़े उतारकर तलाशी लेने का आरोप लगाया है। हालांकि मामला सामने आने के बाद एयरलाइन ने इस दावे से इनकार किया है। लेडीज केबिन क्रू मेंबर्स ने आरोप लगाया कि विमान से उतरने के बाद इस संदेह में उनकी तलाशी ली गई कि वे उड़ान में खाने एवं दूसरी चीजों की बिक्री से जमा हुए पैसे चुरा रही हैं।

एक एयरहोस्टेस ने कहा कि उन्हें बैग से सैनिटरी नैपकिन हटाने को कहा गया, तो दूसरी एयरहोस्टेस ने कहा कि उन्हें उस नैपकिन को भी हटाने को कहा जो वह पहन रखी थी।

जहां स्पाइसजेट ने इस बात की पुष्टि की कि उसके सुरक्षा दलों ने सुरक्षा से जुड़ी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के तहत 28 एवं 29 मार्च की रात को कुछ जगहों पर 'कपड़े छू छूकर एकाएक तलाशी' ली गयी, एयरलाइन ने चालक दल के कपड़े उतारकर तलाशी लेने के आरोप को खारिज कर दिया।

बजट एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि एसओपी से हटकर तलाशी लिए जाने के आरोपों की जांच की जा रही है और किसी के दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेडीज केबिन क्रू मेंबर्स ने अब धमकी दी है कि अगर उनसे कपड़े उतारकर ही तलाशी ली जाती रही तो वे काम बंद कर सकती हैं। इससे फ्लाइट सेवा बाधित हो सकती है। 

Web Title: SpiceJet Flight Attendants Accuse Airline Of Strip Search

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे