नई दिल्ली, 21 जून: आज दुनिया भर में चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग योग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एयरलाइंस स्पाइसजेट हर साल की तरह अपनी कुछ प्लाइट्स में 'हाई ऑन योग @35000 फीट' का 10 मिनट का योग सत्र का आयोजन करेगा। स्पाइसजेट ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर 'हाई ऑन योग @35000 फीट' का कार्यक्रम का आयोजन करेगा। फ्लाइट के क्रू मेंबर को ईशा फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित किया गया है ताकि वो फ्लाइट के अंदर योग सत्र कर सकें।
स्पाइस जेट पिछले चार सालों से फ्लाइट के अंदर योग सत्र का आयोजन करा रहा है। एयरलाइन इस योग सत्र का आयोजन दिल्ली-कोच्चि-दिल्ली, दिल्ली-बागडोगरा-दिल्ली, दिल्ली-बैंगलौर-दिल्ली, दिल्ली-गोवा-दिल्ली और दिल्ली-पुणे रूट की फ्लाइट्स में कराएगी।
स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह का कहना है- योग केवल एक एक्सरसाइज नहीं है बल्कि एक अद्भुत विज्ञान है जो भारत ने दुनिया को दिया है। भागदौड़ भरी जिंदगी में इसकी बहुत जरूरत है। ऑन बोर्ड योग हमारे दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह हमें अपनी समृद्ध संस्कृति को पूरी दुनिया के सामने पेश करने का मौका देता है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।