Breaking: स्पाइस जेट विमान को इस वजह से कोलकाता हवाईअड्डे पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

By अनुराग आनंद | Updated: February 26, 2020 13:17 IST2020-02-26T13:17:21+5:302020-02-26T13:17:21+5:30

हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि पायलट को ईंधन की टंकी में रिसाव की आशंका हुई जिसके बाद सुबह छह बज कर करीब दस मिनट पर कोलकाता हवाई यातायात नियंत्रक से संपर्क किया गया।

Spice Jet plane landed at Kolkata airport in emergency | Breaking: स्पाइस जेट विमान को इस वजह से कोलकाता हवाईअड्डे पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

विमान का कोलकता में इमरजेंसी लैंडिंग

Highlightsपायलट ने अनुमति मिलने के बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा।सूत्रों के अनुसार, विशेषज्ञों ने विमान के गहन निरीक्षण के बाद पाया कि ईंधन की टंकी में नहीं बल्कि पानी की टंकी में रिसाव हो रहा था।  

स्पाइस जेट का एक विमान बुधवार को कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरा। यह विमान मुंबई से गुवाहाटी जा रहा था और इसमें 183 यात्री सवार थे। हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि पायलट को ईंधन की टंकी में रिसाव की आशंका हुई जिसके बाद सुबह छह बज कर करीब दस मिनट पर कोलकाता हवाई यातायात नियंत्रक से संपर्क किया गया।

पायलट ने अनुमति मिलने के बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा। सूत्रों के अनुसार, विशेषज्ञों ने विमान के गहन निरीक्षण के बाद पाया कि ईंधन की टंकी में नहीं बल्कि पानी की टंकी में रिसाव हो रहा था।  

कुछ दिनों पहले ही गो एयर विमान में लगी थी आग

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहे ‘गोएयर’ के एक विमान के इंजन में उड़ान भरते समय मामूली आग लग गई थीं। एयरलाइन ‘गोएयर’ ने बयान में बताया कि आग पर काबू पा लिया गया था और यात्री तथा चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित  थे। विमान को ‘रनवे’ से हटाया गया, जिसके बाद यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। 

बयान में कहा था कि  अहमदाबाद से बेंगलुरु जाने वाले ‘गोएयर’ विमान जी8802 के दाएं इंजन में उड़ान भरते समय किसी बाहरी वस्तु (एफओडी) से नुकसान पहुंचने की आशंका है, जिससे इसमें मामूली आग लग गई।’’ उसने कहा था कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

‘गोएयर’ ने कहा था कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है और एअरलाइन उसके यात्रियों को हुई किसी भी तरह की परेशानी पर खेद जताती है। 

Web Title: Spice Jet plane landed at Kolkata airport in emergency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे