एसपीजी डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा का 61 साल की उम्र में निधन, संभालते थे पीएम मोदी की सुरक्षा कमान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 6, 2023 12:36 IST2023-09-06T12:33:56+5:302023-09-06T12:36:51+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा संभालने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के निदेशक अरूण कुमार सिन्हा का 61 साल की उम्र में निधन गया है।

SPG Director Arun Kumar Sinha dies of cancer at the age of 61, used to handle the security command of PM Modi | एसपीजी डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा का 61 साल की उम्र में निधन, संभालते थे पीएम मोदी की सुरक्षा कमान

फाइल फोटो

Highlightsएसपीजी निदेशक अरूण कुमार सिन्हा का 61 साल की उम्र में निधन गया हैअरूण कुमार सिन्हा के कंधे पर साल 2016 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का जिम्मा था लीवर की बीमारी से जूझ रहे सिन्हा साल 1987 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी थे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा संभालने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के निदेशक अरूण कुमार सिन्हा का 61 साल की उम्र में निधन गया है। जानकारी के अनुसार डायरेक्टर सिन्हा लंबे समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। वह साल 1987 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी थे।

एसपीजी निदेशक सिन्हा साल 2016 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का जिम्मा देख रहे थे। पीएम मोदी के अलावा सिन्हा ने अन्य पूर्व प्रधानमंत्रियों की भी निगेहबानी की थी। समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार मोदी सरकार ने उन्हें हाल ही में सेवा विस्तार दिया था।

अरूण सिन्हा बतौर एसपीजी चीफ नियुक्त होने से पहले केरल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विशेष सेवा और यातायात) के पद पर तैनात थे। इस साल 30 मई को एसपीजी प्रमुख के रूप में सिन्हा की सेवानिवृत्ति से ठीक एक दिन पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट समिति ने उन्हें एक और वर्ष के लिए सेवा विस्तार दिया था।

Web Title: SPG Director Arun Kumar Sinha dies of cancer at the age of 61, used to handle the security command of PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे