स्पेशल रिपोर्ट: मोदी सरकार पानी की बोतल पर नहीं लगाएगी प्रतिबंध

By संतोष ठाकुर | Published: September 19, 2019 09:27 AM2019-09-19T09:27:14+5:302019-09-19T09:27:14+5:30

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि पानी की बोतल बिकती रहेगी. हम फिलहाल सिंगल यूज प्लास्टिक पर शोध कर रहे हैं.

Special report: Modi government will not ban water bottle | स्पेशल रिपोर्ट: मोदी सरकार पानी की बोतल पर नहीं लगाएगी प्रतिबंध

स्पेशल रिपोर्ट: मोदी सरकार पानी की बोतल पर नहीं लगाएगी प्रतिबंध

Highlightsप्लास्टिक पानी की बोतल को प्रतिबंधित नहीं होगी, इसका विकल्प ढूंढने के लिए स्टडी करेगी सरकारसरकार छोटी बोतलों के इस्तेमाल पर फैसला ले सकती है.

सिंगल यूज प्लास्टिक या एकल प्रयोग प्लास्टिक पर केंद्रीय पर्यावरण एवं सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि पानी की सभी प्लास्टिक बोतल की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पानी की बोतल बिकती रहेगी. हम फिलहाल सिंगल यूज प्लास्टिक पर शोध कर रहे हैं. उसके नतीजे आने के बाद ही हम इसको लेकर कोई निर्णय करेंगे.

जावडे़कर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सिंगल यूज प्लास्टिक की बात की थी तो उसका पहला तात्पर्य यह था कि हम देश में ठोस प्लास्टिक कूड़े को लेकर चिंतित हों. उसके निष्पादन पर कुछ सोच-विचार करें.

हम प्लास्टिक पानी की बोतल को प्रतिबंधित नहीं कर रहे हैं. इसका विकल्प ढूंढने के लिए स्टडी की जा रही है. उसके उपरांत ही कोई निर्णय किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पानी की दो सौ मिली की बोतल बड़े स्तर पर कार्यक्रमों में उपयोग में लाई जाती है. लेकिन इसका कोई भी दूसरी बार प्रयोग नहीं करता है. ऐसे में यह देखना होगा कि क्या हम छोटी बोतल को बंद कर दें और एक खास साइज की बोतल को ही प्रयोग में रहने दें.

पहला चिंतन ठोस प्लास्टिक कचरे को जमा और उसके निष्पादन का है. प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद इसको लेकर देश में आम आदमी भी चिंतित हुआ है. हमें उम्मीद है कि यह आंदोलन सफल होगा.

Web Title: Special report: Modi government will not ban water bottle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे