उप्र में महिलाओं के कोविड रोधी टीकाकरण के लिए विशेष 'पिंक बूथ'

By भाषा | Published: June 7, 2021 06:02 PM2021-06-07T18:02:14+5:302021-06-07T18:02:14+5:30

Special 'Pink Booth' for anti-covid vaccination of women in UP | उप्र में महिलाओं के कोविड रोधी टीकाकरण के लिए विशेष 'पिंक बूथ'

उप्र में महिलाओं के कोविड रोधी टीकाकरण के लिए विशेष 'पिंक बूथ'

लखनऊ, सात जून महिलाओं को कोविड रोधी टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार से ‘पिंक बूथ’ की सुविधा शुरू की है जहां केवल महिलाओं का ही टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ट्वीट किया, ''कोरोना महामारी से प्रदेश की मातृशक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उप्र सरकार द्वारा आज से सभी जिलों में 'महिला स्पेशल' टीकाकरण बूथ शुरू किए जा रहे हैं। सभी माताएं-बहनें यथाशीघ्र लगवाएं "टीका जीत का।''

सरकार ने सोमवार को एक बयान में कहा कि प्रदेश में अब तक कोविड रोधी टीके की दो करोड़ दो लाख से अधिक खुराक लगाई जा जा चुकी हैं। आज से महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र शुरू किए गए हैं।

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक राजधानी में महिलाओं के लिए दो 'पिंक बूथ' बनाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special 'Pink Booth' for anti-covid vaccination of women in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे