लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी गूगल ने बनाया ये खास डूडल, वोटिंग करने की अपील

By भाषा | Published: April 18, 2019 09:26 AM2019-04-18T09:26:53+5:302019-04-18T09:26:53+5:30

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। गूगल ने इस मौके पर एक खास डूडल बनाया है।

special doodle made by Google in the second phase of Lok Sabha elections, appealed for voting | लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी गूगल ने बनाया ये खास डूडल, वोटिंग करने की अपील

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी गूगल ने बनाया ये खास डूडल, वोटिंग करने की अपील

नई दिल्ली, 11 अप्रैलः सर्च इंजन गूगल ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं को वोट डालने को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए गुरुवार को भी डूडल बनाया। यह डूडल भी पहले चरण में बनाए डूडल की तरह ही है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। सर्च इंजन के मुख्य पृष्ठ पर अंग्रेजी में नीले, लाल, पीले और हरे रंग में गूगल लिखा है। गूगल के हिज्जे के तीसरे अक्षर (अंग्रेजी के) ‘ओ’ पर एक उंगली दिख रही है, जिसके नाखून पर स्याही लगी है। भारत में वोट डालने के बाद यह स्याही मतदाताओं की उंगली पर लगाई जाती है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में 95 सीटों पर 15.8 करोड़ मतदाता कुल 1635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है। मतगणना 23 मई को होगी।

दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होना था लेकिन तमिलनाडु के वेल्लौर में चुनाव आयोग ने वोटिंग रद्द कर दी है वहीं, त्रिपुरा पूर्व सीट पर अब तीसरे चरण में वोटिंग होगी। वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगी।

Web Title: special doodle made by Google in the second phase of Lok Sabha elections, appealed for voting