छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए स्पेशल दाई-दीदी क्लीनिक की होगी शुरूआत

By भाषा | Updated: November 18, 2020 19:11 IST2020-11-18T19:11:08+5:302020-11-18T19:11:08+5:30

Special Dai-Didi Clinic for women to be started in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए स्पेशल दाई-दीदी क्लीनिक की होगी शुरूआत

छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए स्पेशल दाई-दीदी क्लीनिक की होगी शुरूआत

रायपुर, 18 नवम्बर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में 19 नवंबर से महिलाओं के लिए स्पेशल क्लीनिक 'दाई-दीदी क्लीनिक' की शुरूआत करने का फैसला किया है।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर महिलाओं के लिए स्पेशल क्लीनिक 'दाई-दीदी क्लीनिक' की शुरूआत करेंगे। महिलाओं के लिए शुरू की जाने वाली यह स्पेशल मोबाइल क्लीनिक देश में अपनी तरह की पहली क्लीनिक होगी।

अधिकारियों ने बताया कि क्लीनिक की गाड़ियों में केवल महिला मरीजों को ही निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। दाई-दीदी क्लीनिक गाड़ियों में केवल महिला स्टाफ तथा महिला डॉक्टर, महिला लैब टेक्नीशियन ही होंगी।

इस क्लीनिक के शुरू होने से महिला श्रमिकों और स्लम क्षेत्रों में महिलाओं तथा बच्चियों को अपने घरों के निकट ही महिला डॉक्टरों से इलाज की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इस क्लीनिक का संचालन मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत किया जाएगा। वर्तमान में राज्य के तीन बड़े नगरों रायपुर, भिलाई और बिलासपुर में महिलाओं के लिए एक-एक दाई-दीदी क्लीनिक शुरू की जा रही है। इस क्लीनिक में महिलाओं के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ स्तन कैंसर की जांच, गर्भवती महिलाओं की नियमित तथा विशेष जांच आदि की अतिरिक्त सुविधा होगी।

महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शहरों में स्थित आंगनबाड़ी के निकट पूर्व निर्धारित दिवसों में यह क्लीनिक स्लम क्षेत्र में लगाया जाएगा। इस क्लीनिक के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं, बच्चों आदि के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि आम क्लीनिक में महिलाओं के लिए पृथक जांच कक्ष आदि नहीं होने से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस महिला क्लीनिक से उनकी परेशानी दूर हो सकेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special Dai-Didi Clinic for women to be started in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे