जम्मू कश्मीर के पहलगाम में विशेष ‘छड़ी मुबारक’ पूजा की गई
By भाषा | Updated: July 24, 2021 22:44 IST2021-07-24T22:44:58+5:302021-07-24T22:44:58+5:30

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में विशेष ‘छड़ी मुबारक’ पूजा की गई
श्रीनगर, 24 जुलाई जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रा की पारंपरिक शुरुआत के साथ ही पहलगाम में भगवान शिव की पवित्र “छड़ी मुबारक” की पूजा अर्चना हुई।
कोविड-19 के कारण इस साल वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा प्रतीकात्मक होगी और सभी धार्मिक अनुष्ठान पवित्र गुफा में किये जाएंगे। महंत दीपेंद्र गिरि ने एक बयान में कहा कि आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन, नवग्रह पूजन, छड़ी पूजन और ध्वजारोहण किया गया।
उन्होंने कहा कि महामारी से बचाव के नियमों को ध्यान में रखते हुए चुनिंदा साधु पवित्र छड़ी को लेकर दशनामी अखाड़ा श्रीनगर से पहलगाम गए और हवन किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।