सीबीआई की विशेष अदालत ने आरोपपत्र पर लिया संज्ञान, आजम खान को पेश करने का आदेश

By भाषा | Updated: July 16, 2021 22:57 IST2021-07-16T22:57:03+5:302021-07-16T22:57:03+5:30

Special CBI court takes cognizance of chargesheet, orders production of Azam Khan | सीबीआई की विशेष अदालत ने आरोपपत्र पर लिया संज्ञान, आजम खान को पेश करने का आदेश

सीबीआई की विशेष अदालत ने आरोपपत्र पर लिया संज्ञान, आजम खान को पेश करने का आदेश

लखनऊ, 19 जुलाई समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली तत्कालीन सपा सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश जल निगम विभाग में हुए भर्ती घोटाला मामले में दाखिल आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश मनोज पांडेय ने तत्कालीन चेयरमैन व अभियुक्त आजम खान को उपस्थित होने का आदेश दिया है।

चूंकि पूर्व मंत्री आजम खान एक अन्‍य मामले में सीतापुर जेल में बंद हैं इसलिए अदालत ने सीतापुर जेल के वरिष्ठ अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वह 19 जुलाई को 11 बजे खान को इस मामले में न्यायिक अभिरक्षा में लेने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने इसके साथ ही इस मामले में अभियुक्त गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, नीरज मलिक, विश्वजीत सिंह, अजय कुमार यादव, संतोष कुमार रस्तोगी, रोमन फर्नाडीज व कुलदीप सिंह नेगी के विरुद्ध समन जारी करने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि 25 अप्रैल, 2018 को इस मामले की प्राथमिकी निरीक्षक अटल बिहारी ने लखनऊ की एसआईटी थाने में दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान एसआईटी ने आजम खान समेत उक्त अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जबकि अन्य अभियुक्तों के खिलाफ विवेचना अभी जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special CBI court takes cognizance of chargesheet, orders production of Azam Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे