सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने 'हाथरस की बेटी का स्मृति दिवस' आयोजित किया

By भाषा | Updated: November 30, 2021 22:04 IST2021-11-30T22:04:39+5:302021-11-30T22:04:39+5:30

SP leaders, workers organize 'Memorial Day of Hathras's daughter' | सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने 'हाथरस की बेटी का स्मृति दिवस' आयोजित किया

सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने 'हाथरस की बेटी का स्मृति दिवस' आयोजित किया

लखनऊ, 30 नवंबर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य की राजधानी और राज्य के अन्य जिलों में हाथरस में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती की याद में मंगलवार को 'हाथरस की बेटी का स्मृति दिवस' आयोजित किया।

समाजवादी पार्टी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ‘हाथरस की बेटी का स्मृति दिवस‘ मनाया और दीप जलाकर दलितों, महिलाओं के प्रति अत्याचार की याद दिलाई।

गौरतलब है कि हाथरस के एक गांव में पिछले साल 14 सितंबर को 19 साल की एक युवती के साथ कथित तौर पर चार लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था, हालत बिगड़ने के बाद, उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। घटना के एक पखवाड़े बाद उसकी मौत हो गई थी।

युवती के परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने जबरन उसका शव ले लिया और आधी रात में अंतिम संस्कार करा दिया था।

हालांकि, स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि पीड़ित परिवार की इच्छा के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया था।

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी द्वारा जारी बयान के मुताबिक,‘‘आज विभिन्न जनपदों में पार्टी कार्यालयों पर ‘हाथरस की बेटी का स्मृति दिवस‘ प्रतीक स्वरूप दीप जलाकर मनाया गया।’’

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर युवती को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SP leaders, workers organize 'Memorial Day of Hathras's daughter'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे