सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले-आखिरी वैक्सीन बचे तो मैं तैयार हूं, हमें भी लगा दें
By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 1, 2021 21:36 IST2021-07-01T18:54:20+5:302021-07-01T21:36:36+5:30
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाया था तब भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव को कटघरे में खड़ा किया था।

भाजपा ने बस समाज को बांटने वाली राजनीति को ही अपनाया है और उसे ही बढ़ावा दिया है, वह नफरत फैलाती है। (file photo)
लखनऊः समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने वैक्सीन को लेकर केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। लगातार कोशिश करनी चाहिए की ज्यादा वैक्सीन लगे। तीसरी लहर के लिए सरकार को अस्पताल तैयार रखना चाहिए। उत्तर प्रदेश की जनता को वैक्सीन लगा दें और जब आखिरी वैक्सीन बचे तो मैं तैयार हूं कि हमें भी लगा दें।
सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। लगातार कोशिश करनी चाहिए की ज्यादा वैक्सीन लगे। तीसरी लहर के लिए सरकार को अस्पताल तैयार रखना चाहिए। उत्तर प्रदेश की जनता को वैक्सीन लगा दें और जब आखिरी वैक्सीन बचे तो मैं तैयार हूं कि हमें भी लगा दें: अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष pic.twitter.com/eyPLNUah73
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2021
कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाएंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि वह भी कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाएंगे। यादव ने ट्वीट किया, ''जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना वायरस रोधी टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा की कि टीके वह लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग टीका नहीं लगवा सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।''
गौरतलब है कि इस साल जनवरी में जब कोरोना वायरस का टीका आया था, तब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से पूछा था कि टीकाकरण अभियान कैसे चलाया जाएगा और गरीबों को मुफ्त में टीका कब मिलेगा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि उन्हें देश के डॉक्टरों पर भरोसा है लेकिन सरकार पर नहीं। उन्होंने कहा था कि एक साल बाद, जब सपा की सरकार सत्ता में आएगी, हम सभी के लिए मुफ्त टीका सुनिश्चित करेंगे।
यादव ने यह कहते हुए विवाद भी खड़ा कर दिया था कि वह खुद भाजपा का टीका नहीं लगवाएंगे। हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि वह वैज्ञानिकों का जिक्र नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा था, "हमें अपने डॉक्टरों पर पूरा भरोसा है, लेकिन सरकार पर नहीं... यह अच्छा है कि कोरोना वायरस का टीका आ गया है, लेकिन डॉक्टर जो कहते हैं, उस पर विश्वास करें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर नहीं।''
उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव नहीं, लोकतांत्रिक क्रांति होगी: अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव दरअसल चुनाव नहीं बल्कि 'लोकतांत्रिक क्रांति' होगी। अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा "आज की विघटनकारी, रुढ़िवादी और नकारात्मक राजनीतिक सत्ता के विरुद्ध एकजुट हुए शोषित, उपेक्षित, उत्पीड़ित, अपमानित दलित, वंचित, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं की नई राजनीति जन्म ले रही है।"
उन्होंने ट्वीट में दावा किया कि, "वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं बल्कि लोकतांत्रिक क्रांति होगी।" उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं और सपा अध्यक्ष बार-बार अपने बयानों में यह दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी 403 में से कम से कम 350 सीटें जीतेगी।
(एजेंसी इनपुट)