तमिलनाडु में दो ट्रेनें पटरी से उतरीं, धर्मकांटे के भारी बक्से से दबकर एक की मौत

By भाषा | Published: October 2, 2018 06:12 PM2018-10-02T18:12:14+5:302018-10-02T18:12:14+5:30

दक्षिण रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, “धर्मकांटे के नीचे बैठे एक व्यक्ति के ऊपर भारी बक्सा गिर जाने की वजह से उसकी मौत हो गई।” 

southern railway two trains derailed in Tamil Nadu one dead | तमिलनाडु में दो ट्रेनें पटरी से उतरीं, धर्मकांटे के भारी बक्से से दबकर एक की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

चेन्नई, दो अक्टूबर: तमिलनाडु में मंगलवार को ट्रेन के पटरी से उतर जाने की दो घटनाएं सामने आई। एक हादसे में अंबात्तुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके ऊपर धर्मकांटे से भरा भारी बक्सा गिर गया। दक्षिण रेलवे ने बताया कि उसने मामले में बहुकोणीय जांच का आदेश दिया है। 

दक्षिण रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक अंबात्तुर में एक मालगाड़ी पीछे की तरफ जाने लगी जहां एक धर्मकांटे के भारी बक्से से टकराने से पहले एक ब्रेक वैन एवं वैगन पटरी से उतर गए।

उन्होंने बताया, “धर्मकांटे के नीचे बैठे एक व्यक्ति के ऊपर भारी बक्सा गिर जाने की वजह से उसकी मौत हो गई।” 

अधिकारियों ने ट्रेन के पीछे की तरफ जाने की संभावना के बारे में कहा कि कुछ ‘भारी सामान ले जाने वाली’ मालगाड़ियां वजन के कारण पीछे की ओर हट जाती हैं। 

ट्रेन यातायात नहीं हुआ है प्रभावित

अधिकारियों ने बताया, “ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं हुआ है और अधिकारी स्तर पर बहुकोणीय जांच का आदेश दे दिया गया है।” 

वहीं एक अन्य घटना में एगमोर रेलवे स्टेशन पर यार्ड की तरफ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन का एक खाली डिब्बा मंगलवार को पटरी से उतर गया। दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हालांकि उन्होंने बताया कि सुबह हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, न ही रेल यातायात में इसकी वजह से कोई बाधा पहुंची। 

अधिकारियों ने बताया कि पटरी से उतरी ‘बोगी’ को फौरन पटरी पर लाया गया।

Web Title: southern railway two trains derailed in Tamil Nadu one dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे