दक्षिण भारत के BSP नेताओं से मायावती की अपील, उत्तर प्रदेश की तरह बनाएं शक्ति संतुलन

By भाषा | Published: August 30, 2019 06:08 AM2019-08-30T06:08:27+5:302019-08-30T06:08:27+5:30

मायावती ने दक्षिण भारत के पाँच राज्यों तमिलनाडू, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व तेलांगना के पदाधिकारियों के साथ आज बैठक में पार्टी संगठन के कार्यकलापों की गहन समीक्षा की

south indian bsp party leaders maintain the balance of power like Uttar Pradesh says mayawati | दक्षिण भारत के BSP नेताओं से मायावती की अपील, उत्तर प्रदेश की तरह बनाएं शक्ति संतुलन

File Photo

Highlightsबहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरूवार को दक्षिण भारत के राज्यों के पार्टी नेताओं को उत्तर प्रदेश के पैटर्न पर चलकर कैडर के माध्यम से अपनी शक्ति बढ़ाकर शक्ति संतुलन कायम करने की कोशिश करने को कहा है।कहा गया कि इन राज्यों का प्रतिनिधिमण्डल बसपा की केन्द्रीय कार्यसमिति की आल-इण्डिया की बैठक में भाग लेने के लिए इन दिनों यहाँ लखनऊ आया हुआ है।

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरूवार को दक्षिण भारत के राज्यों के पार्टी नेताओं को उत्तर प्रदेश के पैटर्न पर चलकर कैडर के माध्यम से अपनी शक्ति बढ़ाकर शक्ति संतुलन कायम करने की कोशिश करने को कहा है। मायावती ने दक्षिण भारत के पाँच राज्यों तमिलनाडू, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व तेलांगना के पदाधिकारियों के साथ आज बैठक में पार्टी संगठन के कार्यकलापों की गहन समीक्षा की तथा इस दौरान आई कमियों,खामियों को दूर करने के लिए पार्टी संगठन में कुछ जरूरी परिवर्तन,फेरबदल किया।

पार्टी द्वारा जारी एक बयान में गुरूवार को कहा गया कि इन राज्यों का प्रतिनिधिमण्डल बसपा की केन्द्रीय कार्यसमिति की आल-इण्डिया की बैठक में भाग लेने के लिए इन दिनों यहाँ लखनऊ आया हुआ है और उस बैठक की समाप्ति के बाद मायावती द्वारा की जा रही राज्यवार समीक्षाओं के दौरान आज दक्षिण भारत के राज्यों की समीक्षा बैठक हुई।

समीक्षा बैठक में पार्टी संगठन की तैयारियों व कैडर कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट लेने के बाद मायावती ने कहा कि बसपा एक राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का एक अम्बेडकरवादी आंदोलन भी है।

उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के राज्यों को भी उप्र के पैटर्न पर ही कैडर के आधार पर चलकर अपनी शक्ति बढ़ाकर पहले शक्ति संतुलन कायम करने की कोशिश करनी चाहिए।

दक्षिणी भारत के इन राज्यों में बाढ़ के कारण भयानक तबाही का उल्लेख करते हुए मायावती ने पार्टी के लोगों से कहा कि वे गरीबों व अति-जरूरतमन्दों की हर प्रकार से मदद करने की कोशिश करें। 

Web Title: south indian bsp party leaders maintain the balance of power like Uttar Pradesh says mayawati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे