सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, दस लाख का इनामी आतंकी मुदासिर पंडित ढेर, दो साथी भी मारे गए

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 21, 2021 14:51 IST2021-06-21T14:49:56+5:302021-06-21T14:51:19+5:30

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में से एक वांछित आतंकवादी मुदासिर पंडित था और दूसरा आतंकवादी पाकिस्तान का रहने वाला था।

Sopore Encounter security forcesone million rewarded terrorist Mudasir Pandit killed two accomplices also  | सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, दस लाख का इनामी आतंकी मुदासिर पंडित ढेर, दो साथी भी मारे गए

विदेशी आतंकवादी की पहचान असरार अब्दुल्ला के तौर पर हुई है, वह पाकिस्तान का रहने वाला था।

Highlightsसूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने यहां घेराबंदी करके तलाश अभियान चलाया था। पंडित मार्च में हुई भाजपा के दो पार्षदों और एक पुलिसकर्मी की हत्या समेत कई मामलों में वांछित था।पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जम्मूः सुरक्षाबलों ने सोपोर के गुंड ब्राठ इलाके में मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस आपरेशन को अंजाम दे रही है जिसमें पुलिस और सेना शामिल है।

 

अभियान जारी है। इस मुठभेड़ में आतंकी मुदासिर पंडित भी मारा गया है। सोपोर इलाके में रविवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकियों में शीर्ष आतंकी मुदसिर पंडित भी शामिल था।

कई हत्याओं व आतंकी हमलों में वांछित मुदसिर पर पुलिस ने 10 लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था। आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मुदसिर पंडित के मारे जाने से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को काफी बड़ा नुकसान हुआ है।

पंडित तीन पुलिसकर्मियों, दो काउंसलरों और दो नागरिकों की हत्या में शामिल था। उसी ने सोपोर हुई काउंसरों की बैठक के दौरान हमला कर दो काउंसरों और एक पुलिस कर्मी की हत्या कर दी थी। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। आइजीपी ने आज सोमवार सुबह ट्वीटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की कि मारे गए तीन आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकी मुदसिर पंडित भी शामिल है।

यही नहीं मरने वालों में एक पाकिस्तानी आतंकी असरार उर्फ अब्दुल्ला भी शामिल है। यह भी पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल था। असरार 2018 से उत्तरी कश्मीर में सक्रिय था। तीसरे आतंकी की पहचान अभी तक जाहिर नहीं की गई है परंतु वह स्थानीय बताया जा रहा है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकवादी मुदस्सिर पंडित सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। वह तीन पुलिसकर्मियों, दो पार्षद और दो आम नागरिकों की हाल में की गई हत्या में शामिल था।’’ कुमार ने कहा कि पंडित का मारा जाना स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। 

Web Title: Sopore Encounter security forcesone million rewarded terrorist Mudasir Pandit killed two accomplices also 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे