कोचीन हवाईअड्डे के आसपास ड्रोनों पर निगरानी के लिए एसओपी तैयार
By भाषा | Updated: July 13, 2021 20:16 IST2021-07-13T20:16:23+5:302021-07-13T20:16:23+5:30

कोचीन हवाईअड्डे के आसपास ड्रोनों पर निगरानी के लिए एसओपी तैयार
कोच्चि, 13 जुलाई कोचीन अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड (सीआईएएल) ने मंगलवार को कहा कि उसने नागर विमानन मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार हवाईअड्डे के आसपास उड़ान भरने वाले ड्रोनों पर निगरानी के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है।
सीआईएएल ने कहा कि कुछ लोग, एजेंसियां और वीडियो प्रोडक्शन संस्थान अधिकारियों से पूर्व अनुमति लिये बिना जिले में ड्रोनों का परिचालन कर रहे हैं और विमान पायलटों ने ऐसे कई मामलों की जानकारी दी है जो कोचीन हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान उन्हें नजर आए।
एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘कोचीन अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन ने हवाईअड्डे के आसपास उड़ान भरने वाले ड्रोनों की निगरानी के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया तैयार की है। अगर किसी को इस तरह की घटनाओं की जानकारी मिलती है तो उनसे अनुरोध किया जाता है कि विमानपत्तन अधिकारियों से संपर्क करें।’’
जम्मू में भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर हाल में ड्रोन हमले के बाद नियामक प्राधिकारों ने नागर विमानन मंत्रालय द्वारा जारी मानवरहित वायुयान प्रणाली नियम 2021 के तहत मौजूदा दिशानिर्देशों को लागू किया है जिनमें किसी हवाईअड्डे के आसपास ड्रोनों की उड़ान प्रतिबंधित है।
इसमें कहा गया, ‘‘नियमों के अनुसार हवाईअड्डे की चाहरदीवारी से तीन किलोमीटर के क्षेत्र में किसी तरह के ड्रोन को उड़ाना प्रतिबंधित है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।