मिजोरम के साथ तनाव के मुद्दे पर सोनोवाल ने अमित शाह को पत्र लिखा

By भाषा | Published: November 2, 2020 10:14 PM2020-11-02T22:14:54+5:302020-11-02T22:14:54+5:30

Sonowal writes to Amit Shah on the issue of tension with Mizoram | मिजोरम के साथ तनाव के मुद्दे पर सोनोवाल ने अमित शाह को पत्र लिखा

मिजोरम के साथ तनाव के मुद्दे पर सोनोवाल ने अमित शाह को पत्र लिखा

गुवाहाटी, दो नवंबर असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कछार जिले के एक व्यक्ति की पड़ोसी राज्य में हिरासत में मौत के बाद सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मिजोरम के साथ तनाव के मुद्दे पर पत्र लिखा।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि सोनोवाल ने इंताजुल लस्कर की मौत पर दुख व्यक्त किया है जिसका असम-मिजोरम सीमा पर कछार जिले के लैलापुर सीमा चौकी क्षेत्र से ‘‘शरारती तत्वों ने अपहरण’’ कर लिया था।

इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।

बयान में कहा गया है, ‘‘असम-मिजोरम सीमा पर सिलसिलेवार विवाद के बाद मुख्यमंत्री सोनोवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज घटनाओं का ब्योरा भेजा।’’

इसमें हालांकि शाह को भेजे गए पत्र की विषयवस्तु का उल्लेख नहीं किया गया।

मिजोरम पुलिस ने हालांकि दावा किया है कि लस्कर जाना-पहचाना मादक पदार्थ तस्कर था जिसे रविवार शाम तब पकड़ा गया जब उसने मादक पदार्थ की एक खेप पहुंचाने के लिए सीमा पार की। बाद में एक स्वास्थ्य केंद्र में उसकी मौत हो गई।

दोनों राज्यों के बीच 17 अक्टूबर से तनाव चला आ रहा है जब शरारती तत्वों ने कथित तौर पर 18 अस्थायी झोंपड़ियों और तीन अर्ध शहरी आवास इकाइयों को नष्ट कर दिया। इसके बाद असम, मिजोरम और केंद्र सरकार के अधिकारियों के बीच कई दौर की बात हो चुकी है।

Web Title: Sonowal writes to Amit Shah on the issue of tension with Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे