सोनोवाल ने असम में नाव दुर्घटना के बाद माजुली का दौरा किया

By भाषा | Updated: September 10, 2021 21:43 IST2021-09-10T21:43:01+5:302021-09-10T21:43:01+5:30

Sonowal visits Majuli after boat accident in Assam | सोनोवाल ने असम में नाव दुर्घटना के बाद माजुली का दौरा किया

सोनोवाल ने असम में नाव दुर्घटना के बाद माजुली का दौरा किया

नयी दिल्ली, 10 सितंबर केंद्रीय पोत और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असम के माजुली जिले के पास ब्रह्मपुत्र नदी में हुई एक नाव दुर्घटना के बाद शुक्रवार को इस नदी द्वीप का दौरा किया।

एक बयान के मुताबिक मंत्री ने स्थानीय प्रतिनिधियों से बातचीत की और बुधवार को हुई घटना के बारे में उनका विचार जाना और दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि वह हमेशा माजुली के लोगों के साथ हैं और इस क्षेत्र का विकास करेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियां ब्रह्मपुत्र नदी से गाद निकालने के लिए मिलकर काम करेंगी ताकि माजुली एवं जोरहाट के बीच रो-पैक्स पोत चल सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonowal visits Majuli after boat accident in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे