कांग्रेस महाधिवेशन में सोनिया गांधी की ललकार, 'कुर्बानी को तैयार रहें कार्यकर्ता'

By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 17, 2018 15:45 IST2018-03-17T15:45:14+5:302018-03-17T15:45:14+5:30

सोनिया गांधी ने कहा, 'आप सब समझ रहे हैं कि 2014 के 'सबका साथ-सबका विकास', 'ना खाऊंगा-ना खाने दूंगा' जैसे नारे सिर्फ ड्रामेबाजी और कुर्सी हथियाने की चाल थी।'

Sonia Gandhi addresses Congress leaders at Congress Plenary Session, top things to know | कांग्रेस महाधिवेशन में सोनिया गांधी की ललकार, 'कुर्बानी को तैयार रहें कार्यकर्ता'

कांग्रेस महाधिवेशन में सोनिया गांधी की ललकार, 'कुर्बानी को तैयार रहें कार्यकर्ता'

नई दिल्ली , 17 मार्च: इंदिरा गांधी स्टेडियम में कांग्रेस का 84वां महाधिवेशन जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उद्घाटन भाषण के बाद सोनिया गांधी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। तीखे तेवर के साथ सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।  सोनिया गांधी ने कहा कि पिछले चार साल में कांग्रेस को बरबाद करने के लिए बीजेपी के अंहकारी नेताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन सत्ता के सामने कांग्रेस ना तो कभी झुकी है और ना कभी झुकेगी। कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि इससे कहीं आगे की सोच है। सोनिया गांधी के संबोधन के दौरान स्टेडियम में मौजूद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। सोनिया गांधी का भाषण खत्म होने पर राहुल गांधी ने गले लगकर उनका अभिवादन किया। (जरूर पढ़ेंः- कांग्रेस महाधिवेशन LIVE: सोनिया-राहुल के संबोधन ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह, जानें बड़ी बातें)

सोनिया गांधी के संबोधिन की बड़ी बातेंः-

- आज हमारी पार्टी ने लोगों का भरोसा जीतने के लिए बड़ी मेहनत की है। हमारी सभी योजनाओं को मोदी सरकार कमजोर कर रही है। 

- पिछले चार साल में कांग्रेस को बरबाद करने के लिए बीजेपी के अंहकारी नेताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ा। लेकिन सत्ता के सामने कांग्रेस ना तो कभी झुकी है और ना कभी झुकेगी। 

- आप सब समझ रहे हैं कि 2014 के 'सबका साथ-सबका विकास', 'ना खाऊंगा-ना खाने दूंगा' जैसे नारे सिर्फ ड्रामेबाजी और कुर्सी हथियाने की चाल थी।

- मैं उन कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने बीजेपी सरकार के अत्याचार का सामना किया है।

 यह कांग्रेस पार्टी ही है जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती है और संघर्ष के लिए आगे रहती है। 

- कांग्रेस अध्यक्ष और हम सभी के सामने जो चुनौतियां हैं वो मामूली नहीं है। उनका डंटकर मुकाबला करना होगा। हमें ऐसे भारत का निर्माण करना है जो सत्ता की मनमानी से मुक्त हो। पक्षपात मुक्त भारत, प्रतिशोध मुक्त भारत। इसके लिए एक कांग्रेस जन को हर बलिदान देने के लिए तैयार रहना है।

- इसीलिए आज हम कांग्रेस के नए अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे आत्म विश्वास के साथ दृढ़ प्रतिज्ञा करें कि हम कर कुर्बानी देंगे। और कांग्रेस को हर बुलंदी पर लेकर जाएंगे।

- राजनीति की दुनिया में मैं कभी नहीं आना चाहती थी। लेकिन जब मुझे एहसास हुआ कि पार्टी कमजोर होती जा रही है। तब लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए मैंने कांग्रेस नेतृत्व संभाला।

-  गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हमारे हालिया प्रदर्शन ने हमारे अस्तित्व पर सवाल उठा रहे लोगों को करारा जवाह दिया है। अभी भी लोगों के दिलों में कांग्रेस पार्टी के लिए कितना प्यार है।


- मुझे पूरा विश्वास है कि अगले कुछ महीनों में कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी का एक बार फिर ऐसा शानदार प्रदर्शन हो जिससे देश की राजनीति को एक नई दिशा मिले।

- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पार्टी नए अध्यक्ष के नेतृत्व में देश की विविधता भरे समाज के सभी वर्गों की उम्मीदों और अकांक्षाओं की नुमाइंदगी करे।

Web Title: Sonia Gandhi addresses Congress leaders at Congress Plenary Session, top things to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे