लाइव न्यूज़ :

'सैफीना' के यहां बेटे ने लिया जन्म

By भाषा | Updated: February 21, 2021 17:02 IST

Open in App

मुंबई, 21 फरवरी बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने रविवार को बेटे को जन्म दिया। करीना और अभिनेता सैफ अली खान की यह दूसरी संतान है।

दम्पत्ति ने पिछले साल अगस्त में करीना के गर्भवती होने की घोषणा की थी। दोनों के पहले भी एक बेटा तैमूर अली खान (4) है।

सैफ ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमारे घर बेटे ने जन्म लिया है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। शुभचिंतकों के प्रेम और सहयोग के लिए शुक्रिया।’’

करीना को तड़के यहां ‘ब्रीच कैंडी’ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने सुबह करीब नौ बजे बच्चे को जन्म दिया।

करीना के पिता एवं अभिनेता रणधीर कपूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से पहले कहा था, ‘‘उन्होंने (करीना ने) सुबह करीब नौ बजे बेटे को जन्म दिया। मैं जल्द ही उनसे मिलने जाऊंगा।’’

करीना की बहन एवं अदाकारा करिश्मा कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर करीना की एक बचपन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ यह मेरी बहन की उस वक्त की तस्वीर है जब उनका जन्म हुआ था और अब वह दूसरी बार मां बन गई हैं और मैं फिर से मासी... बहुत उत्साहित हूं।’’

तस्वीर में रणधीर ने करीना को गोद में उठा रहा है और करिश्मा उनके पास खड़ी नजर आ रही हैं।

अभिनेत्री नीतू कपूर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, अदाकारा नेहा धूपिया, दीया मिर्जा ने भी सैफ और करीना को शुभकामनाएं दीं।

करीना (40) ने 20 दिसंबर, 2016 को अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था। तैमूर अब चार साल के हो गए हैं और जन्म के बाद से ही वह इंटरनेट सनसनी बने हुए हैं।

जब करीना और सैफ ने अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर रखा था, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने नाम को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे।

सैफ (50) ने करीना से अक्टूबर 2012 में शादी की थी। सैफ की यह दूसरी शादी थी, इससे पहले उन्होंने अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे सारा अली खान (25) और इब्राहिम अली खान (19) हैं।

सैफ और करीना की जोड़ी ‘सैफीना’ के नाम से चर्चित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारFree Trade Agreement: ओमान, ब्रिटेन, ईएफटीए देशों, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के बाद न्यूजीलैंड, 95 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क कम, जानें मुक्त व्यापार समझौते के फायदे

कारोबारसाल 2025 में 21361 अंतरराष्ट्रीय और 10.47 लाख से ज्‍यादा घरेलू पर्यटक पहुंचे, कुल पर्यटकों की संख्या 10,68,811, देखिए 12 माह रिपोर्ट कार्ड

क्राइम अलर्टमई में शादी, डर से हावेरी में रह रहे थे दंपति?, 20 वर्ष की गर्भवती बेटी को पिता ने पाइप से हमला कर मार डाला

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 5 की हालत गंभीर और 13 नाजुक

कारोबार1118.7 करोड़ रुपये में डील, वरुण बेवरेजेज ने दक्षिण अफ्रीका स्थित कंपनी ट्विजा को किया अधिग्रहण

भारत अधिक खबरें

भारतस्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद अध्यक्ष के 41 और पार्षदों के 1,006 पद पर जीत?, कांग्रेस का दावा, सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन चंद्रपुर

भारतजमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025ः  उपसभापति हरिवंश को अंशुमन भगत ने भेंट की पुस्तक “एक सफ़र में”, कलाकार, लेखक और दिग्गज शामिल

भारतराज ठाकरे 0 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 9 पर ढेर?, मुंबई समेत 29 नगर निगम पर कैसे बनाएंगे रणनीति, कांग्रेस को मनाने की कोशिश

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः भाजपा 117, शिवसेना 53, एनसीपी 37, कांग्रेस 28 सीट पर मारी बाजी?, पीएम मोदी, अमित शाह और NDA नेताओं ने दी बधाई

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई