गुड़गांव में सड़क दुर्घटना में आरएसएस नेता के बेटे, उसके मित्र की मौत
By भाषा | Updated: May 2, 2021 19:32 IST2021-05-02T19:32:17+5:302021-05-02T19:32:17+5:30

गुड़गांव में सड़क दुर्घटना में आरएसएस नेता के बेटे, उसके मित्र की मौत
चंडीगढ़, दो मई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता पवन जिंदल के छोटे बेटे और उसके एक मित्र की गुड़गांव में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।
गुड़गांव के डीएलएफ फेज-2 थाने के सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण ने बताया कि हरियाणा में आरएसएस के नेता पवन जिंदल के पुत्र गौरव जिंदल (35) और उनके मित्र सावन (37) बीएमडब्ल्यू कार से यात्रा कर रहे थे, जो आज तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
उन्होंने फोन पर बताया, ‘‘कार में दो लोग गौरव जिंदल और सावन सवार थे। हम जांच कर रहे हैं कि दुर्घटना कैसे हुई, लेकिन कार खंभे से टकराने के बाद कई बार पलटी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।’’
उन्होंने कहा कि दुर्घटना गोल्फ कोर्स रोड पर डीएलएफ फेज-2 रैपिड मेट्रो स्टेशन के मेट्रो अंडरपास के पास हुई।
दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी वहां पहुंच गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘गौरव जिंदल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सावन को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्विटर के माध्यम से आरएसएस नेता पवन जिंदल के पुत्र की कार दुर्घटना में मौत पर शोक जताया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।